Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार का AC सही से नहीं कर रहा कूलिंग, हो सकती है सिर्फ ये 3 खामियां

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:00 AM (IST)

    Car AC Cooling Problems गर्मियों में कार का एयर कंडीशनर यात्रा को आरामदायक बनाता है लेकिन सही से काम न करने पर परेशानी हो सकती है। ट्रैफिक में फंसने पर पसीने से तर हो सकते हैं। AC के ठीक से ठंडा न करने के कुछ कारण हैं रेफ्रिजरेंट का कम होना कंडेंसर में गंदगी और कंप्रेसर में खराबी। रेफ्रिजरेंट कम होने पर मैकेनिक से जांच कराएं कंडेंसर को साफ रखें।

    Hero Image
    कार AC की कूलिंग सही करने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में कार का एयर कंडीशनर (AC) लोगों के सफर को आरामदायक बना देता है। वही अगर यह सही से काम नहीं करें, तो यह काफी परेशान करने वाला हो सकता है। साथ ही अगर आप किसी ट्रैफिक में फंस जाए, तो फिर आप ऊपर से लेकर नीचे तक पसीने से भीग जाएंगे। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कार के AC का सही से कूलिंग नहीं करने के पीछे का कारण और उसे ठीक करने के तरीका भी बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. रेफ्रिजरेंट का लेवल कम होना

    कार के AC के ठंडा न करने का सबसे आम कारण रेफ्रिजरेंट (फ्रियॉन) का कम होना होता है। रेफ्रिजरेंट वह गैस है जो AC को ठंडी हवा देने में मदद करती है। अगर यह कम हो जाए, तो कार में कूलिंग सही से नहीं होती है। अगर ऐसा हो तो आपको किसी प्रोफेशनल मैकेनिक से सिस्टम चेक करवाना चाहिए।

    2. कंडेंसर में गंदगी

    कंडेंसर AC सिस्टम का वह हिस्सा है, जो गर्म हवा को बाहर निकालता है और रेफ्रिजरेंट को ठंडा करने का काम करता है। अगर उसमें धूल, मलबा या कीड़े-मकोड़े जमा हो जाएं, तो यह ठीक से काम नहीं करता है, जिसकी वजह से AC कार में सही से कूलिंग नहीं करता है। इसलिए कंडेंसर को नियमित रूप से साफ करें। आप इसे हल्के ब्रश या कंप्रेस्ड एयर से क्लीन कर सकते हैं। अगर वह पूरी तरह से खराब हो गया है, तो उसे बदलवा दें।

    3. कंप्रेसर में खराबी

    अगर कंप्रेसर कमजोर हो या उसका बेल्ट खराब हो जाए, तो AC ठंडा नहीं करता है। लंबे समय तक एसी का इस्तेमाल नहीं करना इसके खराब होने के पीछे का कारण होता है। कंप्रेसर की जांच के लिए किसी ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर जाएं। अगर उसकी बेल्ट खराब हो गई है, तो उसे बदलवा दें। इसके साथ ही आपको केबिन एयर फिल्टर को समय-समय पर क्लिन करते रहना चाहिए, इसके जाम होने पर भी एसी सही से कूलिंग नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें- तपती गर्मी में भी कार के अंदर महसूस होगी बर्फ जैसी ठंडक! बस करें ये आसान सेटिंग और पाएं शिमला जैसा एहसास