Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तपती गर्मी में भी कार के अंदर महसूस होगी बर्फ जैसी ठंडक! बस करें ये आसान सेटिंग और पाएं शिमला जैसा एहसास

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    भारत में जून के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है। जिसमें तापमान 50 डिग्री के आस-पास तक चला जाता है। ऐसे में कार में सफर करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन एक आसान सेटिंग करने के बाद आप भी चिलचिलाती गर्मी में शिमला मसूरी जैसी ठंडक का मजा ले सकते हैं। ऐसा किस तरह किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    किस तरह की सेटिंग से कार में जल्‍दी ठंडक मिलती है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जून के महीने में देशभर में काफी तेज गर्मी पड़ती है। ऐसी गर्मी के कारण घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है, और घर से बाहर निकलते ही कार में बैठकर सफर करना तो और भी परेशान कर देता है। अगर आप भी गर्मी के मौसम में कार से सफर कर रहे हैं तो एक आसान सी सेटिंग करने के बाद कार के केबिन का तापमान कम करके राहत पाई जा सकती है। ऐसा किस तरह किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी में मिलती है सेटिंग

    किसी भी तरह की कार में एसी की कई तरह की सेटिंग दी जाती हैं। जिससे सफर के दौरान अपनी पसंद के मुताबिक तापमान को सेट किया जा सकता है। ऐसी ही सेटिंग गर्मी के मौसम में भी काफी राहत दिलवाती है। इसे री-सर्कुलेशन पर एसी को सेट करने के बाद तापमान को आसानी से कम किया जा सकता है।

    क्‍या होता है फायदा

    कार में एसी की कूलिंग को बनाए रखने के लिए री-सर्कुलेशन के बटन का उपयोग भी करना चाहिए। इससे यह फायदा होता है कि केबिन के अंदर की ठंडी हवा केबिन में ही रहती है और एसी को कम क्षमता से काम करना पड़ता है, जिससे केबिन में कूलिंग बनी रहती है।

    ईंधन की खपत भी होती है कम

    कार चलाते हुए अगर री-सर्कुलेशन के बटन का उपयोग किया जाता है तो इससे ईंधन की खपत भी कम हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि एक बार केबिन का तापमान कम हो जाता है तो फिर एसी कम क्षमता से काम करता है, जिससे ईंधन की बचत भी होती है।

    एसी फिल्‍टर भी रखें साफ

    इसके अलावा कार के अंदर जल्‍दी ठंडक के लिए एसी के फिल्‍टर को भी नियमित तौर पर साफ रखना चाहिए। ऐसा करने से भी तेज गर्मी में भी शिमला, मसूरी में मिलने वाली ठंडक का मजा उठाया जा सकता है।