Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Value For Money Variant: Maruti Brezza खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर विकल्‍प

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 05:01 PM (IST)

    Value For Money Variant Maruti Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी और एमपीवी को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Maruti Brezza को भी कई वेरिएंट्स में उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। एसयूवी के किस वेरिएंट को खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti Brezza का Value For Money वेरिएंट कौन सा है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में सभी निर्माताओं की ओर से वाहनों की बिक्री की जाती है। Maruti Suzuki की ओर से भी Maruti Brezza एसयूवी को इस सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी का Value For Money वेरिएंट कौन सा है। इसमें कैसे फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन मिलता है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन सा वेरिएंट है Value For Money

    मारुति सुजुकी की ओर से ब्रेजा को सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में कई वेरिएंट्स के विकल्‍प दिए जाते हैं। लेकिन इनमें से VXI वेरिएंट सबसे ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Maruti Suzuki Brezza के VXI वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट में ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, छह एयरबैग, डिस्‍प्‍ले के साथ रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्‍पीड वॉर्निंग अलर्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेफ्ट सिक्‍योरिटी सिस्‍टम, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, स्‍टेयरिंग माउंटिड ऑडियो कंट्रोल, ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी, हाइट एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, की-लैस एंट्री, हेलोजन प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, शॉर्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    कितना दमदार इंजन

    Maruti Brezza VXI में निर्माता की ओर से 1.5 लीटर की क्षमता का K15C पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इस इंजन से एसयूवी को 100.6 पीएस की पावर और 137.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। निर्माता के मुताबिक इस इंजन से एसयूवी को एक लीटर पेट्रोल में 17.80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 48 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाता है।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से एसयूवी के वेल्‍यू फॉर मनी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये है।

    किनसे है मुकाबला

    Maruti Suzuki Brezza को बाजार में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Kia Syros, Mahindra XUV 3XO जैसी एसयूवी के साथ होता है। इसके अलावा इसे Renault Kiger और Nissan Magnite से भी चुनौती मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Value For Money Variant: Maruti Suzuki Grand Vitara खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर विकल्‍प

    comedy show banner