Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल पर खरीदने जा रहे नई कार, इन 6 चीजों का रखें ध्यान

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 10:00 AM (IST)

    Car buying Tips अगर आप नए साल पर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि जब आप नई कार खरीदने जाए तो किन 6 बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि नई कार में किन चीजों को जरूर चेक करना चाहिए।

    Hero Image
    नई कार खरीदने के दौरान ध्यान देने वाली बातें।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बहुत से लोग नए साल के मौके पर नई कार खरीदते हैं। नए साल के मौके पर घर में नई कार के आगमन पर सभी लोग खुश होते हैं, लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जब आप नया वाहन खरीदते हैं को कार बीमा पॉलिसी खरीदना से लेकर और भी दूसरी चीजें जरूरी होती है। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि नई कार खरीदने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. बजट

    सबसे पहली और सबसे जरूरी बात जिसके बारे आपको जरूर सोचना चाहिए वह है बजट। जब आप अपनी पसंदीदा कार खरीदने जा रहे हैं तो उसका बजट जरूर तैयार कर लें। जब आप अपनी पसंदीदा कीमत की गणना करें तो इस दौरान उसके एक्स-शोरूम कीमत, बीमा लागत, लगाए गए सामान जैसी चीजों के बारे में जरूर पता करें।

    2. कार मॉडल

    आपको अपनी जरूरत के आधार के हिसाब से पता होना चाहिए कि आपको किस तरह की कार चाहिए। भारतीय बाजार में हैचबैक, सेडान और एसयूवी जैसे बॉडी मॉडल मिलते हैं। आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आपको किस तरह की गाड़ी की जरूरत है, क्योंकि बॉडी टाइप के आधार पर, वाहन की कीमत भी अलग-अलग होती है।

    3. सेफ्टी रेटिंग

    कोई भी कार खरीदने के दौरान आपको यह जरूर देखना चाहिए कि वह कितने सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। साथ ही यह भी जरूर देखें कि उसकी सेफ्टी रेटिंग कितनी है। अगर आप अच्छी सेफ्टी रेटिंग वाली एक कार लेते हैं तो सफर के दौरान आप दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहने में आपकी मदद मिलेगी।

    4. कार के फीचर्स

    हर कार में अलग-अलग फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसलिए, हर कार के फीचर्स को ध्यान से देखना चाहिए, उनकी तुलना भी करना चाहिए और उसी के अनुसार आपको अपनी कार का चुनाव करना चाहिए।

    5. रीसेल वैल्यू चेक करें

    बहुत से लोग नई कार खरीदने के बाद उससे कुछ वर्षों में बोर हो जाते हैं और वह उसे बेचकर नई कार खरीदते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं या फिर ऐसा सोचते हैं तो आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं उसकी रीसेल वैल्यू के बारे में जरूर पता करें। कुछ कंपनियां दूसरों की तुलना में अपनी कीमत बेहतर बनाए रखते हैं, जो बाद में कार को बेचने या ट्रेड इन करने पर आपको अपनी कार की अच्छी कीमत मिल जाती है।

    6. टेस्ट ड्राइव लें

    नई कार खरीदने के दौरान आपको उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लेना चाहिए। भले ही आपको कार से जुड़ी हर चीज के बारे में पता हो फिर भी आपको टेस्ट ड्राइव लेना चाहिए। इससे आपको पता चलता है कि वह कार आपके रोजाना इस्तेमाल करे लिए सही है या फिर नहीं। वहीं, उसे चलाने के दौरान आपको कितना आराम महसूस होता है।

    यह भी पढ़ें- खरीदने जा रहे हैं सेकंड हैंड Electric Car, इन 4 बातों का रखें ध्यान