Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदने जा रहे हैं सेकंड हैंड Electric Car, इन 4 बातों का रखें ध्यान

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 10:30 AM (IST)

    भारत में पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत की वजह से बहुत से लोग इसे लेने का प्लान छोड़ देते हैं लेकिन आप सेकंड हैंड Electric Car ले सकते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि जब आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखें।

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले ध्यान में रखें इन बातों का ध्यान रखें।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढती जा रही है। EV इतनी महंगी ही इतनी ज्यादा है कि हर कोई इन्हें लेना हर कोई नहीं ले सकता है। वहीं, इसकी कीमत को देखकर बहुत से लोग इसे लेने का प्लान ड्रॉप कर देता है। जिसकी वजह से अब पुरानी यानी सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भी बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको पुरानी इलेक्ट्रिक कार लेने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में बता रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी बजट का रखें ध्यान

    आप चाहे इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हो या फिर पेट्रोल-डीजल या सीएनजी गाड़ी। इन्हें लेने के दौरान बजट का ध्यान जरूर रखना चाहिए। सेकंड हैंड कार की कीमत उसकी उम्र, फीचर्स और इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी कंडीशन को ध्यान में रखा चाहिए।

    इलेक्ट्रिक कार का अहम पार्ट बैटरी

    इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने के बाद कितना रेंज देगी ये चीज बैटरी की कंडीशन पर निर्भर करता है। ऐसे में पुरानी इलेक्ट्रिक कार लेने के दौरान बैटरी की कंडीशन को जरूर चेक करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि बैटरी हैल्थ सही हो नहीं तो आपको कार खरीदने के बाद उसकी बैटरी को बदलवाने के लिए लाखों रुपये खर्च करना पड़ सकता है।

    सर्विस हिस्ट्री चेक करें

    बहुत से लोग कार की सर्विस सही समय पर नहीं करवाते हैं, जिसकी वजह से कार की परफॉर्मेंस धीरे-धीरे खराब होने लगती है। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस कार को आप खरीदने जा रहे हैं उस कार की सर्विसिंग टाइम सही समय पर हुई है या फिर नहीं।

    लीगल तरीके से करवाएं ओनरशिप ट्रांसफर

    आप चाहे इलेक्ट्रिक कार ले रहे हो या फिर पेट्रोल-डीजल गाड़ी, इसके ओनरशिप को ट्रांसफर को लीगल तरीके से करें। कार के सभी पेपरवर्क पूरा हो जैसे कि RC ट्रांसफर आदि। अगर सबकुछ सही तरीके और लीगल तरीके से नहीं हुआ तो कार खरीदने के बाद आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में कार की इस तरह से करें देखभाल, नहीं होगी झेलनी पड़ेगी परेशानी