Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे खरीदें बैंक की नीलामी में कार, आधी से भी कम कीमत में मिलेगी चमचमाती गाड़ी

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 02:00 PM (IST)

    Buy Bank Auction Cars आपने बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा जो कार तो लोन पर ले लेते हैं लेकिन उसकी EMI समय पर चुका नहीं पाते है। ऐसे लोगों की कार को बैंक जब्त कर लेती है और उसकी भरपाई वह नीलामी के जरिए करती है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप बैंक के जरिए नीलाम की जाने वाली कार को कैसे खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    बैंक की जब्ती वाली गाड़ियां नीलामी से कैसे खरीदें?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो डाउन पेमेंट पर नई कार खरीद लेते हैं। वह उस कार की EMI समय पर चुका नहीं पाते हैं। ऐसी गाड़ियों को बैंक या फाइनेंस कंपनियां जब्त कर लेती है। इन गाड़ियों को बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से नीलाम करके अपनी बची हुई रकम की रिकवरी करती है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से बैंक के जरिए नीलाम होने वाली गाड़ियों को खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलामी वाली गाड़ियों का फायदा

    बैंक के जरिए होने वाली गाड़ियों की नीलामी से लोगों को काफी फायदा होता है। दरअसल, इससे लोगों को कम कीमत में अच्छी कार मिल जाती है। इसके साथ ही उन्हें कार की रजिस्ट्रेशन और डाक्युमेंट के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। नीलामी की प्रक्रिया पूरी होते ही बैंक खरीदार को कार के सभी डॉक्युमेंट दे देती है।

    बैंक की नीलामी वाली कार खरीदने का तरीका

    कैसे ढूंढ़े नीलामी वाली कार?

    बैंक की तरफ से नीलाम होने वाली कारों की जानकारी बैंक अपनी वेबसाइट या फिर Banknet नाम के पोर्टल पर जारी करती है। इसके साथ ही वह यह भी जारी करते हैं कि उस गाड़ी की नीलामी कब होगी। वहीं, कई बैंक के पास तो इसके लिए एक रेपजेशन या नीलामी विभाग भी होता है। यह डिपार्टमेंट जब्त की गई प्रॉपर्टी या वाहनों को नीलाम करने का का काम करते हैं। इसके अलावा, आप eAuctions India और IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर गाड़ियों की नीलामी की जानकारी को देख सकते हैं।

    नीलामी में शामिल होने के लिए क्या करें?

    • गाड़ियों के लिए होने वाली नीलामी में शामिल होने के लिए आपको पहले Banknet, eAuctions India या IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
    • नीलामी में शामिल होने के लिए आपको अपनी आईडी प्रमाण, बैंक डिटेल्स और किसी भी अन्य जरूरी डॉक्युमेंट को सबमिट करना होगा।
    • नीलामी का प्लेटफॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से कोई भी हो सकता है, इसके लिए आपको खुद को पहले तैयार करना होगा।
    • गाड़ियों की नीलामी में शामिल होने के लिए अपना एक बजट जरूर बनाएं। उत्साह में बढ़कर अपना अधिक खर्च करने से बचें।

    नीलामी जीतने के बाद क्या करें?

    अगर आप बैंक की तरफ से नीलाम की जा रही कार को जीत जाते हैं, तो आपको ईएमडी के समायोजन के बाद उसकी गाड़ी के लिए अमाउंट का भुगतान करना पड़ेगा। आपकी तरफ से नीलामी राशि को जमा करने के बाद बैंक की तरफ से गाड़ी को लेने और हस्तांतरण की जरूरतों को पूरा करने के निर्देश देगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीलाम हुई कार आपकी हो जाएगी।

    नीलामी से पहले क्या करें?

    • कार की नीलामी में शामिल होने से पहले आप उसके बारे सभी जानकारी को जरूर चेक कर लें।
    • बहुत से बैंक नीलामी से पहले वाहन को टेस्टिंग की परमिशन भी देते हैं।
    • इस दौरान उस कार की कंडीशन को आराम से चेक कर सकते हैं।
    • नीलामी में शामिल होने से पहले बैंक के नियम और शर्तों के बारे में जरूर जानें।
    • आप नीलामी में शामिल होने से पहले उस कार की जांच मैकेनिक से भी जरूर करवाएं।

    यह भी पढ़ें- Red, Green, White, Blue जैसे कितने रंगों में होती है Number Plate, किस रंग की प्‍लेट का कौन कर सकता है उपयोग