Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike vs Scooter: मोटरसाइकिल या स्कूटर किसे खरीदना रहेगा ज्यादा किफायती, यहां दूर कीजिए कन्फ्यूजन

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 08:00 AM (IST)

    Bike vs Scooter मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों के ही अपने-अपने अलग-अलग फायदे होते हैं। अगर आप पावर और स्पीड की चाहत रखते हैं तो आपको लिए बेहतर ऑप्शन मोटरसाइकिल होने वाली है। वहीं अगर आप आरामदायक और सिटी ड्राइव के लिए एक गाड़ी चाहते हैं तो आपके लिए स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइए विस्तार में जानते हैं।

    Hero Image
    Bike vs Scooter कौन सबसे ज्यादा बेहतर?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब भी कोई दोपहिया खरीदने के लिए जाता है, तो उसके सामने बाइक और स्कूटर के बीच किसका चुनाव करना चाहिए इस उलझन में पड़ जाता है। वहीं, वह अक्सर इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि उन्हें मोटरसाइकिल खरीदना चाहिए या फिर स्कूटर। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपके इस कंफ्यूजन को दूर कर रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि इन दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। इन दोनों के बीच के अंतर को भी समझना भी जरूरी है। हम यहां पर आपको मोटरसाइकिल और स्कूटर की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि आपके लिए क्या सही रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कीमत और फ्यूल एफिशिएंसी

    मोटरसाइकिल और स्कूटर के कीमत और फ्यूल खपत की बात करें, तो स्कूटर आमतौर पर बाइक से सस्ता होता है। दरअसल स्कूटर में इंजन की कैपेसिटी कम होती है, जिससे यह फ्यूल की खपत कम करता है। यह आपके बजट में फिट हो सकता है और रोजाना के इस्तेमाल के लिए किफायती ऑप्शन हो सकता है। वहीं, बाइक की कीमत और मेंटेनेंस ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इसमें ज्यादा पावर और बड़ा इंजन मिलता है, जो ज्यादा पेट्रोल की खपत करता है।

    2. कम्फर्ट और ड्राइविंग एक्सपीरिएंट

    स्कूटर का डिजाइन कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है, खासकर शहरी और ट्रैफिक इलाकों के लिए। दरअसल, स्कूटर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है, जो ट्रैफिक में स्कूटर को स्मूद तरीके से चलाने में मदद करता है। वहीं, इसमें दोनों पैरों को रखने के लिए काफी ज्यादा जगह मिलती है। जबकि बाइक में मैनुअल गियर होता है, जो ट्रैफिक में थोड़ा मुश्किल हो सकता है। वहीं, इसकी स्पीड और पावर ज्यादा होती है, जिससे लंबी दूरी और हाईवे पर बेहतर ड्राइविंग मिलती है।

    3. स्पीड और पावर

    स्कूटर में ज्यादा स्पीड और पावर नहीं मिलता है। अगर आप पावर और स्पीड की चाहत रखते है तो मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं। इसमें बड़ा इंजन मिलता है और तेज रफ्तार के साथ बेहतर हैंडलिंग भी मिलती है। बाइक ज्यादा पावर देती है, जो लंबी दूरी और हाई स्पीड पर कंट्रोल करने के लिए बनाई जाती है। वहीं, स्कूटर की पावर और स्पीड कम होती है, जो मुख्य रूप से शहर के ट्रैफिक में चलाने के लिए उपयुक्त होती है।

    4. सेफ्टी

    स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों में ही सेफ्टी के लिए अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं। मोटरसाइकिल में अच्छे ब्रेकिंग सिस्टम और स्थिरता दी जाती है, जो हाई स्पीड पर राइडर की सेफ्टी को बढ़ाती है। जबकि स्कूटर कम स्पीड पर ज्यादा कंट्रोल प्रदान करता है, लेकिन हाई स्पीड और लोड को कंट्रोल करने में इसमें काफी चुनौती मिलती है। स्कूटर में सेफ्टी फीचर जैसे एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) देखने के लिए नहीं मिलती है, जो बाइक में बेहतर होती है।

    5. स्टाइल और लुक

    मोटरसाइकिल का लुक हमेशा से स्टाइलिश और अट्रैक्टिव होता है, खासकर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल का। यह युवा, एडवेंचर और रफ्तार के शौकीनों के लिए बेहतरीन होती है। जबकि स्कूटर का डिजाइन ज्यादा प्रैक्टिकल और आरामदायक होता है। इसे खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए उपयोगी होता है, जिसमें उन्हें ज्यादा आराम और सुविधा मिलती है।

    यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटर, किसे खरीदना ज्यागा फायदे का सौदा