Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Tips: बाइक स्‍टार्ट होने में होती है परेशानी या फिर चलते चलते हो जाती है बंद, क्‍या होते हैं कारण, किस तरह करें समाधान

    Bike Care Tips अक्‍सर लोग बाइक के साथ लापरवाही बरतते हैं जिसका नुकसान लंबे समय में होता है। लापरवाही के कारण बाइक में एक और समस्‍या आ जाती है जिससे सफर के दौरान परेशानी होती है। बाइक स्‍टार्ट होते समय परेशान करती है या फिर चलते चलते बंद हो जाती है तो ऐसा क्‍यों होता है। Bike Troubleshooting की समस्‍या को कैसे ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    बाइक स्‍टार्ट करने में क्‍या होती है परेशानी, कैसे करें समाधान।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में लोग बाइक्‍स का उपयोग ऑफिस आने जाने के साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए भी करते हैं। समय के साथ लापरवाही बरतने पर कई तरह की समस्‍याएं बाइक में आने लगती हैं। इनमें से एक समस्‍या बाइक स्‍टार्ट (Bike Starting issue) होने के साथ ही चलते चलते बाइक बंद होने की भी होती है। अगर आपकी बाइक में भी इस तरह की समस्‍या आ रही है तो ऐसा किस कारण से होता है। इस समस्‍या का समाधान (bike care tips) कैसे किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍यों होती बाइक बंद

    कई बार बाइक चलते हुए अचानक बंद पड़ जाती है। इसके अलावा कुछ बाइक्‍स को स्‍टार्ट करने में काफी परेशानी भी होती है। ऐसी समस्‍या तब आती है जब बाइक में स्‍पार्क प्‍लग और बैटरी में परेशानी आ जाती है।

    Spark Plug से कैसे होती है परेशानी

    अगर किसी बाइक में Spark Plug खराब हो जाता है तो इंजन तक पहुंचने वाला करंट सही तरह से नहीं पहुंच पाता। ऐसा होने पर बाइक को चलाने के लिए ऊर्जा नहीं मिल पाती और वह चलते चलते बंंद पड़ जाती है या फिर स्‍टार्ट होने में परेशानी होने लगती है।

    बैटरी में परेशानी से भी होती है समस्‍या

    बाइक को स्‍टार्ट करने के लिए बैटरी का भी सही तरह से काम करना काफी जरूरी होता है। स्‍पार्क प्‍लग के अलावा अगर बैटरी भी खराब हो जाए तो फिर बाइक को स्‍टार्ट करने में काफी परेशानी होती है। बैटरी के जरिए ही बाइक को स्‍टार्ट करने के लिए जरूरी करंट मिलता है। ऐसा न होने पर बाइक स्‍टार्ट नहीं हो पाती।

    क्‍या है समाधान

    आप चाहते हैं कि सफर के दौरान आपकी बाइक बंंद न हो जाए और स्‍टार्ट होने में भी परेशानी न हो तो स्‍पार्क प्‍लग और बैटरी दोनों की देखभाल काफी जरूरी होती है। बैटरी और स्‍पार्क प्‍लग को समय समय या सर्विस के दौरान चेक करवाना बेहतर होता है। अगर जरूरी हो तो बैटरी में पानी को भरना चाहिए, इसके अलावा स्‍पार्क प्‍लग की नियमित तौर पर सफाई करने से ईंधन को जलाकर उचित मात्रा में ऊर्जा बनाने में समस्‍या नहीं आती। इन दोनों ही पार्ट्स की देखभाल के कारण बाइक स्‍टार्ट होने में समस्‍या नहीं आती और बाइक के बीच सफर में बंद होने जैसी समस्‍या भी नहीं होती।