Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Care Tips: इन 5 तरीकों से मोटरसाइकिल की करें देखभाल, बीच रास्ते में बंद नहीं होगी बाइक

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 12:01 PM (IST)

    Bike Maintenance Tips हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप अपनी मोटरसाइकिल की देखभाल किस तरह से करें कि वह सफर के दौरान बंद न हों। इसके साथ ही हम यह भी बता रहे हैं कि आप अपनी बाइक की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के साथ ही उसके माइलेज को कैसे बढ़ा सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    मोटरसाइकिल की देखभाल करने के 5 उपाय।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उसकी मोटरसाइकिल हमेशा अच्छा परफॉर्मेंस देने के साथ ही बेहतर माइलेज दें। इसक साथ ही बाइक मालिक यह भी चाहता है कि उसकी मोटरसाइकिल कभी भी बीच रास्ते में बंद नहीं हो। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको मोटरसाइकिल का किस तरह से देखभाल करना चाहिए, इसके बारे में बता रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपनी मोटरसाइकिल को मेंटेन रख सकते हैं और उसे लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चला भी सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इंजन ऑयल नियमित रूप करें चेंज

    आपको अपनी बाइक के इंजन ऑयल को नियमित रूप से चेंज करते रहना चाहिए। हमेशा इंजन ऑयल अच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें। इस तरह से बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर रहने के साथ ही माइलेज भी अच्छी मिलती है।

    2. एयर फिल्टर क्लीन करें

    अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटर के एयर फिल्टर की सफाई नियमित रूप से करनी चाहिए। वहीं, अगर एयर फिल्टर ज्यादा खराब हो गया हो तो उसे समय रहते बदलवा लें। इसके क्लीन रहने पर दहन के लिए इंजन को स्वच्छ हवा की आपूर्ति होती है। यह इंजन तक ल, पराग और मलबे जैसे हानिकारक कणों को रोकने में मदद करता है।

    3. ट्रांसमिशन नियमित रूप से करें चेक

    जिस तरह से आप ब्रेक और क्लच की देखरेख करते हैं, उसी तरह से बाइक के ट्रांसमिशन यानी गियरबॉक्स का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर गियरबॉक्स सही से काम नहीं करेगा तो आपको बाइक चलाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही बाइक बीच रास्ते में बंद भी हो सकती है।

    4. टायर की कंडीशन रखें बेहतर

    आपको अपनी बाइक के टायर की देखभाल नियमित रूप से करनी चाहिए। टायर का सही से देखभाल करने से आपको उसकी सही कंडीशन के बारे में पता चलता है। अगर टायर के ट्रेड ज्यादा घिस जाए तो उसे बदलवा लेना चाहिए। वहीं, हमेशा टायर में एयर प्रेशर को सही मात्रा में रखना चाहिए। इससे बाइक के इंजन पर ज्यादा लोन नहीं पड़ने के साथ ही माइलेज भी अच्छी मिलती है।

    5. बैटरी का रखें खास ख्याल

    किसी भी मोटरसाइकिल के लिए सबसे अहम उसकी बैटरी होती है, जो बाइक को स्टार्ट करने से लेकर लाइट्स और हॉर्न का सही तरीके से काम करने में मदद करती है। इसलिए आपको मोटरसाइकिल की बैटरी का हमेशा ख्याल रखना चाहिए। अगर आपकी मोटरसाइकिल की बैटरी में खराबी आ जाती है, तो उसे बिना देरी किए बदलवा लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- ये 5 बाइक देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज, एक लीटर पेट्रोल में तय कर सकेंगे 70km से अधिक का सफर