Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Care Tips: इन 10 तरीकों से बाइक की करें देखभाल, कभी नहीं होंगे परेशान

    Bike Care Tips बहुत से लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि वह अपनी मोटरसाइकिल की किस तरह से ध्यान रखें कि वह हमेशा अच्छा परफॉर्मेंस और माइलेज दें। जिसे देखते हुए यहां पर आपको ऐसे 10 टिप्स के बारे मं बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी बाइक की देखभाल कर सकते हैं। साथ ही अपनी बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज को बनाए रख सकते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 13 Dec 2024 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    मोटरसाइकिल की देखभाल करने के 10 टिप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जिस तरह से लोग अपने शरीर का ख्याल रखते हैं उसी तरह से अपनी मोटरसाइकिल का भी ध्यान रखना चाहिए। बाइक को भी नियमित रूप से बाइक को चेक करवाना चाहिए, इससे आपको उसमें आने वाली परेशानी का पता पहले ही पता चल जाएगा। वहीं, नहीं तो आप उसे घर पर भी चेक कर सकते हैं, इससे बाइक की सेहत अच्छी रहेगी और उससे आपको अच्छी परफॉर्मेंस भी मिलेगी। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी बाइक को मेंटेन रख सकेंगे और उसे लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चला सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. अपनी बाइक के इंजन ऑयल को नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए। जब भी इंजन ऑयल को बदलें तो इस बात का ध्यान रखें कि वह अच्छी क्वालिटी का हो। ऐसा करने से बाइक का इंजन अच्छा रहता है और माइलेज भी बेहतर मिलता है। इसके साथ ही बाइक की परफॉर्मेंस भी अच्छा बना रहता है।
    2. अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटर का एयर फिल्टर समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए और नियमित रूप से क्लीन भी करते या करवाते रहना चाहिए। इससे बाइक की सेहत अच्छी बनी रहती है।
    3. आपको हमेशा अपने टू-व्हीलर के टायर की नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपको पता चलेगा कि टायर की कंडीशन क्या है और इसमें किसी तरह की खराबी तो नहीं आ रही है। अगर आप बाइक के टायर को सही रखेंगे तो इंजन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है और बाइक अच्छा माइलेज देती है।
    4. जब आप बाइक खरीदते हैं तो आपको एक मैनुअल मिलता है, जिसका आपको जरूर पालन करना चाहिए। दरअसल बाइक की पूरी जानकारी इस मैनुअल में दी गई होती है। जिसके हिसाब से बाइक को मेंटेन रखने से उसकी परफॉर्मेंस बनी रहती है।
    5. किसी भी टू-व्हीलर के लिए ब्रेक सबसे जरूरी चीज होती है, यह सेफ्टी फीचर के रूप में लोगों की जान बचाने में कारगर साबित होता है। इसलिए हमेशा समय-समय पर ब्रेक की चांज करते या करवाते रहना चाहिए। अगर ब्रेक में किसी तरह की खराबी आ जाती है तो उसे तुरंत बदलवा देना चाहिए।
    6. बाइक की नियमित रूप से सफाई करते रहना चाहिए। इसके साथ ही बाइक के इंजन और एग्जॉस्ट के पास ज्यादा गंदगी को नहीं जमने नहीं देना चाहिए। अगर आप बाइक को साफ रखेंगे तो लोग आपकी बाइक को देखकर आपकी तरफ भी अट्रैक्ट होते हैं।
    7. जिस तरह के बाइक की ब्रेक एक जरूरी चीज होता है, उसी तरह से इसका क्लच भी एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है और इसका ध्यान भी रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में बाइक के क्लच को सही रखने के साथ ही अडजस्टमेंट बेहद जरूरी है।
    8. बाइक का ट्रांसमिशन यानी गियर की काफी जरूरी पार्ट होता है। इसका भी उसी तरह से ध्यान रखना चाहिए, जैसे आप ब्रेक और क्लच का रखते हैां। अगर यह सही से काम नहीं करता है तो आपको बाइक चलाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
    9. किसी भी टू-व्हीलर के लिए बैटरी सबसे अहम चीज होती है, जो उसे स्टार्ट करने से लेकर लाइट्स और हॉर्न का सही तरीके से काम करने में मदद करती है। जिसे ध्यान में रखते हुए आपको अपनी बाइक की बैटरी को हमेशा सही रखना चाहिए। इसका आप जरूर ध्यान रखें कि बैटरी में खराबी आने पर उसे आपको बिना देरी किए बदलवा लेना चाहिए।
    10. सबसे जरूरी बात यह है कि आप बाइक या स्कूटर को किस तरह से चलाते हैं, क्योंकि बाइक को किस तरह से ड्राइव किया जा रहा है उसका असर परफॉर्मेंस और माइलेज पर पड़ता है। अगर कोई रश ड्राइविंग यानी काफी तेज गाड़ी चलाता है तो यह उसके और बाइक दोनों के लिए सही नहीं होता है। इसलिए एक जिम्मेदार राइडर बनें।  

    यह भी पढ़ें- खरीदने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहले जान लीजिए कितने में आएगी ई-स्कूटरों की नई बैटरी?