Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहले जान लीजिए कितने में आएगी ई-स्कूटरों की नई बैटरी?

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 06:01 AM (IST)

    E- Scooter Battery Prices हाल के समय में लोग पेट्रोल की जगह पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन्हें एक बार चार्ज करने पर 100 से 150 किमी तक का रेंज मिलता है। यह काफी किफायती होती है लेकिन इनमें सबसे बड़ा खर्च बैटरी का होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में कितना खर्च करना पड़ सकता है।

    Hero Image
    कितने में आती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ी है। दरअसल, यह पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों से काफी किफायती होने के साथ ही पेट्रोल भरवाने का झंझट नहीं होता है, जिसकी वजह से लोग खर्च में भारी बचत करते हैं। इन्हें बस चार्जिंग की जरूरत होती है जो बहुत सस्ती होती है। हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर सबसे बड़ा खर्च बैटरी का होता है। अगर स्कूटर की बैटरी खराब हो जाए तो उसे बदलवाना काफी महंगा साबित होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई बैटरी कितने में आपको पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EVIndia ने शेयर की बैटरियों की कीमत

    हाल ही में EVIndia ने मार्केट में मिलने वाले कुछ पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी की कीमत की जानकारी शेयर की है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में Ather Rizta, Ather 450X, TVS iQube, Vida V1 और Bajaj Chetak स्कूटर की बैटरी की कीमतों के बारे में बताया है। आइए जानते हैं कि इनकी बैटरी कितने में आती है।

    Ather 450X और Rizta की बैटरी कीमत

    Ather 450X के 2.9 kWh बैटरी पैक मॉडल की नई बैटरी की कीमत 65,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये के बीच है। वहीं, Ather 450X के 3.7 kWh बैटरी पैक मॉडल की बैटरी की कीमत 80,000 रुपये के आसपास है।

    एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की बात करें तो इसकी बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत 65,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक है।

    Vida की बैटरी कीमत

    हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida दो वेरिएंट के साथ आती है, जो V1 Pro और V1 Plus है। Vida V1 Pro की बैटरी रिप्लेस करने की कीमत करीब 85,000 रुपये और V1 Plus की बैटरी की कीमत 75,000 रुपये तक है।

    TVS iQube की बैटरी कीमत

    TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर कई वेरिएंट के साथ आती है। टीवीएस आईक्यूब के स्टैंडर्ड मॉडल की बैटरी कीमत की बात करें तो यह 60,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये के बीच आती है। वहीं, TVS iQube ST की नई बैटरी की कीमत करीब 90,000 रुपये तक है।

    Bajaj Chetak की बैटरी कीमत

    बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ आता है, जो 2.8kWh (Chetak 2901) और 3.2kWh (Chetak 3201) है। अगर आपको इन स्कूटरों में बैटरी रिप्लेसमेंट की जरूर पड़ जाए तो आपको 60,000 रुपये से 80,000 रुपये तक का खर्च करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? पढ़िए क्या है सही तरीका