कहीं भारी बारिश में आपकी बाइक भी न दे जाए धोखा, इन 5 तरीकों को अपनाकर रखें मेंटेन
बहुत से मोटरसाइकिल को खुले जगहों पर पार्क कर देते हैं जिससे बहुत दिनों तक बरसात के चपेट में आने से कुछ जगहों पर जंग लगने लगता है जो लॉन्ग टर्म में जाकर बाइक को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि बाइक को हमेशा किसी शेड के नीचे ही पार्क करें या फिर इसकी व्यवस्था न हो तो बाइक कवर का इस्तेमाल करें। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय भारी बारसात देश के लगभग हर जगह हो रहा है, जिसके चलते सड़कें भी तेजी से खराब हो रही हैं, वहीं जगह-जगह जलजमाव हो भी हो रहे हैं, जिसका सीधा प्रभाव गाड़ियों पर पड़ता है। इसलिए कहा जाता है कि बरसात के मौसम मोटरसाइकिलों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। इस खबर के माध्यम से आपको कुछ बाइक मेंटेनेंस टिप्स बताने जा रहे हैं।
पार्किंग के समय इस बात पर करें गौर
बहुत से मोटरसाइकिल को खुले जगहों पर पार्क कर देते हैं, जिससे बहुत दिनों तक बरसात के चपेट में आने से कुछ जगहों पर जंग लगने लगता है जो लॉन्ग टर्म में जाकर बाइक को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि बाइक को हमेशा किसी शेड के नीचे ही पार्क करें या फिर इसकी व्यवस्था न हो तो बाइक कवर का इस्तेमाल करें।
बॉडी वर्क प्रोटेक्शन
बाइक के रंग की हिफाजत के लिए आप लेमिनेशन या फिर कोटिंग करवा सकते हैं। इससे आपके बाइक की चमक काफी लंबे समय तक बरकरार रहती है।
टायर्स की मेंटेनेंस पर सबसे अधिक दें ध्यान
बाइक की सबसे जरूरी पार्ट्स में से एक उसका टायर है। कीचड़ वाली जगहों पर कई बार बाइक से फिसलकर होने वाली दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आते रहते हैं इसलिए समय रहते टायर के थ्रेड को चेक कर लें, अगर वो घिसा हुआ हो तो फौरन चेंज करवा लें।
ब्रेक का रखें ख्याल
बरसात के मौसम में बाइक पर अधिक पानी पड़ने के चलते ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आ जाती है या फिर मजबूत ब्रेकिंग क्वालिटी नहीं मिल पाती है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि इस मौसम में बाइक बाहर लेकर जाते समय ब्रेक की जांच जरूर कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।