Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक के ब्रेक का रखें ख्याल,अपनाएं ये आसान टिप्स, नहीं होंगे कभी परेशान

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 04:34 PM (IST)

    बाइक में सबसे अहम हिस्सा ब्रेक निभाता है और उसमें खराबी हो गई तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसे अगर आप समय रहते ही ठीक नहीं कराएंगे तो आपके एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है।

    Hero Image
    बाइक के ब्रेक का रखें ख्याल, अपनाएं ये आसान टिप्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  कई लोग मोटरसाइकिल तो खरीद लेते है पर उसका ध्यान तरीके से नहीं रखते जिसके कारण उनको कई परेशानी का सामना एक साथ करना पड़ता है। अगर आप चाहते हैं आपकी बाइक लंबे समय तक चले तो आपको समय - समय पर अपनी बाइक की सर्विसिंग करते रहना चाहिए वरना आपकी बाइक समय से पहले ही खराब हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक में सर्कल ब्रेक लगे होते हैं

    आजकल बाइक में सर्कल ब्रेक लगे होते हैं, जिससे इनके गर्म होने की संभावना अधिक होती है और उसमें एडजस्टमेंट की संभावना भी कम होती है। आमतौर पर मोटरसाइकिल में के फ्रंट में ट्विन प्लेट ब्रेक और बैक में सिंगल सर्कल या ड्रम ब्रेक लगे होते है जो छह सिलेंडरों द्वारा पॉवर कैलीपर को सपोर्ट करते हैं।बाइक के ब्रेक को तुरंत बदले। 

    एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम

    आमतौर पर बाइक का ब्रेक व्हीकल में लगा होता है। जिसे हम एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) तकनीक कहते हैं। जो बाइक चलाते समय टेंपरेचर को मैनेज करती है। जब भी आप बाइक चलाए उससे पहले ये जांच कर लें कि इसमें मौजूद लिक्विड कम तो नहीं हो गया है। या फिर क्या क्लच में कचरा और गीलापन तो नहीं आ गया है। वहीं अगर आपके बाइक का ब्रेक खराब हो गया है तो आप इसे तुरंत बदल लें।

    ब्रेक फ्लूइड

    आपको बता दे कई बार बाइक के मैकेनिकल एलिमेंट पर ब्रेक फ्लूइड कम हो जाता है। इसके अलावा कई बार नमी या फ्लैटसम और जेंट्स भी फस जाती है। इसलिए आपको ये सलाह दी जाती है कि आप पुराने ब्रेक फ्लुइड को हटा दें। इतना ही नहीं हर साल में एक बार नए स्टॉक फाइल से बदल ले। ब्रेक फ्लुइड की जांच तक करें जब आपको संदेह हो या फिर उसे फिर से भरना हो। आपको महीने में कम से कम एक बार फ्लूइड लेवल की जांच जरूर करना चहिए।

    ब्रेक पैड

    बाइक की परफॉर्मेंस बाइक के ब्रेक पैड पर निर्भर होती है। सर्कल ब्रेक कैलीपर्स से ब्रेक पैड पर दबाव ट्रांसफर करने के लिए सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण होने वाली रगड़ हीट एनर्जी निकलती है। ये ब्रेक पैड को खराब कर देती है। जिसके कारण  एक्सीडेंट होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। बहुत पतले ब्रेक पैड रोटार और सर्कल को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    आखिर क्यों होता है कार के बोनट में 2 लॉक का इस्तेमाल? जानें इसके पीछे की वजह

    Tata Motors price hike : टाटा मोटर्स ने दिया ग्राहकों को झटका, नए साल से बढ़ा दीं इन गाड़ियों की कीमत