World Environment Day 2025: 1.5 लाख रुपये तक के बजट में मिलते हैं ये चार Electric Scooter, मिलती है बेहतरीन रेंज
World Environment Day 2025 वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का उपयोग बढ़ रहा है। अगर आप भी 1.5 लाख रुपये तक के बजट में अगर आप भी कोई ईवी खरीदना चाहते हैं। तो किस निर्माता की ओर से किस कीमत और रेंज के साथ किस स्कूटर को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्या में टू व्हीलर्स को खरीदा जाता है। जिनमें से सबसे ज्यादा ICE सेगमेंट के वाहन होते हैं। अगर आप भी प्रदूषण कम करने में योगदान देने के लिए 1.5 लाख रुपये तक के किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो किन चार विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Ola S1 Pro
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से कई सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 1.15 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर Ola S1 Pro स्कूटर को ऑफर किया जाता है। इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 195 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Ather Rizta
ओला की तरह ही बेहतरीन फीचर्स के साथ Ather Rizta को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता इस स्कूटर को 1.05 लाख रुपये से लेकर 1.42 लाख रुपये के बीच भारतीय बाजार में ऑफर करती है। एक बार फुल चार्ज के बाद इस स्कूटर को 159 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
TVS iQube
देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल TVS मोटर्स भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में iQube की बिक्री करती है। निर्माता इसके कई वेरिएंट बाजार में उपलब्ध करवाती है, जिनको 85 हजार रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक है। सिंगल चार्ज में इस स्कूटर को अधिकतम 145 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।
Bajaj Chetak
टीवीएस की तरह ही बजाज की ओर से भी कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता Electric Scooter सेगमेंट में Bajaj Chetak को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाती है। इस स्कूटर की खासियत इसकी मेटल बॉडी है। इसके साथ ही इसमें लगी बैटरी से इसे सिंगल चार्ज में अधिकतम 153 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।