Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना सफर के लिए बेस्ट हैं ये 3 कारें, देती हैं 34.43km तक का माइलेज

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    Best Cars for Daily Travel आप एक ऐसी कार की तलाश में है जो आपको ज्यादा से ज्यादा माइलेज दें तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको ऐसी तीन कारों के बारे में बता रहे हैं जो 27 किमी से लेकर 34 किमी तक का माइलेज देती है। यह तीनों कार सीएनजी पावरट्रेन के साथ आती है।

    Hero Image
    सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारें।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आप एक ऐसी कार की तलाश में है, जिससे आप अपने रोजाना के काम कर सकें यानी घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आने-जाने के लिए बढ़िया माइलेज दें। वहीं, आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको कौन-सी कार खरीदना चाहिए, तो परेशान मत हो। हम यहां पर आपको तीन ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो 27 किमी से 34 किमी तक का माइलेज देती हैं। हमारी इस लिस्ट में CNG पावरट्रेन पर चलने वाली कारें है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Maruti Suzuki Celerio CNG

    मारुति सुजुकी की ये पॉपुलर हैचबैक कार है। इसका सीएनजी पावरट्रेन एक किलोग्राम CNG में 34.43 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसमें 998 cc, 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वाल्व/सिलेंडर, DOHC इंजन का इस्तेमाल किया जाता है,जो 56 bhp की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सभी वेरिएंट में अब 6 एयरबैग मिलते हैं। इसके साथ ही पैसेंजर की सेफ्टी के लिए Celerio में हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, EBD के साथ ABS और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके सीएनजी पावरट्रेन की एक्स-शोरूम कीमत 6,89 लाख रुपये है।

    2. Tata Tiago CNG

    टाटा मोटर्स की ये पॉपुलर कार एक किलोग्राम CNG में 26.49 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसमें 1199 cc, 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वाल्व/सिलेंडर, DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 74 bhp की पावर और 96.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ISOFIX सपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। भारत में Tata Tiago CNG को 5,99 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।

    3. Maruti Suzuki Alto K10 CNG

    मारुति सुजुकी की यह सबसे सस्ती कार है। इसका सीएनजी पावरट्रेन एक किलो CNG में 33.40 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसमें 998 cc, 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वाल्व/सिलेंडर, SOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 56 bhp  की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अब इसके सभी वेरिएंट 6 एयरबैग के साथ आते हैं और बाकी सेफ्टी फीचर्स के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ABS और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Alto K10 CNG की एक्स-शोरूम कीमत 5,89 लाख रुपये में ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- हर कार के लिए जरूरी होता है व्‍हील अलाइनमेंट, खराब होने पर हो सकता है मोटा खर्च, जानें बचने का तरीका