फैमिली के साथ जाने के लिए बेस्ट हैं ये सात सीटों वाली MPV, कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू
Best MPVs in India अक्सर लोग अपने परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं। छोटी कार में पांच से ज्यादा लोगों के साथ सफर करने में परेशानी होती है। आप भी इस तरह अपने परिवार के साथ सफर करते हैं तो सात सीटों वाली MPV को किस कंपनी की ओर से ऑफर किया जाता है। किन विकल्पों पर आप विचार कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सड़कों की स्थिति में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार हुआ है। जिस कारण लोग अब कार से भी लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं। कई लोग अपने बड़े परिवार के साथ भी कार से सफर करते हैं। अगर आप भी पांच से ज्यादा लोगों के साथ सफर करना चाहते हैं तो किस निर्माता की ओर से कौन सी सात सीटों वाली एमपीवी (7 Seater MPVs in India) को ऑफर किया जाता है। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Renault Triber MPV
भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एमपीवी के तौर पर रेनो की ओर से ट्राइबर की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी में एक लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिसमें कई बेहतरीन फीचर और सेफ्टी फीचर मिलते हैं। रेनो ट्राइबर एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.97 लाख रुपये तक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से जल्द ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में पेश किया जा सकता है।
Maruti Ertiga है पसंदीदा एमपीवी
मारुति सुजुकी की ओर से एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा की बिक्री की जाती है। इस गाड़ी को भी 1.5 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन के विकल्प के साथ ऑफर किया जाता है। मारुति की यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एमपीवी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.96 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.25 लाख रुपये है।
Kia Carens को भी किया जाता है पसंद
पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन को पसंद करने वालों को Kia की ओर से Carnes एमपीवी का विकल्प दिया जाता है। इस गाड़ी में 1.5 लीटर की क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाते हैं। इसमें नेचुरल एस्पिरेटिड के साथ ही टर्बो इंजन के विकल्प भी मिलते हैं। एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 10.59 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये के बीच है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों के दौरान एमपीवी के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जा सकता है।
Toyota Rumion की भी है मांग
मारुति अर्टिगा की तरह ही डिजाइन वाली टोयोटा की एमपीवी Rumion को भी बाजार में ऑफर किया जाता है। इसमें भी 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटिड और सीएनजी इंजन का विकल्प मिलता है। एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 10.54 लाख रुपये से लेकर 13.83 लाख रुपये के बीच है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।