Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के साथ चाबी का भी कराएं इंश्योरेंस, गाड़ी चोरी होने पर नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान

    हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार के इंश्योरेंस के साथ उसकी चाबी का इंश्योरेंस करवाना कितना जरूरी है। अगर आपकी चाबी खो जाती है तो आप लॉक और लोकपैड के बदलवाने के खर्चे से बच जाएंगे। इसके साथ ही और भी कई चीजें है जिन खर्चों से आप चाबी का इंश्योरेंस होने पर बच सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    कार की चाबी का इंश्योरेंस लेने के फायदे।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब कोई कार खरीदता है तो उसका इंश्योरेंस जरूर करवाता है। कार का इंश्योरेंस एक्सपायर के बाद उसे दोबारा रिन्यू भी करा लेते हैं। इसके बिना भारत में ड्राइविंग करना कानूनन अपराध है। लोग का कार का इंश्योरेंस तो करवा लेते हैं, लेकिन उसकी चाबी का इंश्योरेंस नहीं करवाते हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार की चाबी का इंश्योरेंस उतना ही जरूरी है जितना कार का। आइए जानते हैं कि कार की चाभी का इंश्योरेंस करवाना क्यों जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार की चाबी का इंश्योरेंस क्यों जरूरी?

    बहुत से लोगों को पता नहीं होगा कि कार के साथ उसकी चाबी का इंश्योरेंस भी जरूरी होता है। एक टाइम था कि कार की सिंपल मैन्युअल चाबी आती थी। ऐसे में चाबी का इंश्योरेंस नहीं लेते थे तो काम चल जाता था, लेकिन हाल के समय में FOB, इलेक्ट्रिक चाबी आती है। इनका इंश्योरेंस नहीं लेने पर आपके ऊपर भारी पड़ सकता है।

    चाबी के इंश्योरेंस का फायदा

    कार की चाबी का इंश्योरेंस लेने का फायदा यह कि गलती से वह खो जाती है तो आपको उसकी सेफ्टी के लिए कार का लॉक और लोकपैड बदलवाना पड़ सकता है। जिसमें आपके हजारों रूपये खर्च हो सकते हैं। वहीं, अगर आप कार की चाबी का इंश्योरेंस करवा लेते हैं तो उसके खोने पर उसका खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।

    सिंपल चाबी का इंश्योरेंस क्यों नहीं जरूरी?

    हमने ऊपर आपको बताया कि अगर आपकी FOB, यानी इलेक्ट्रिक चाबी है तो उसका इंश्योरेंस कराना फायदे का सौदा है। जिसकी वजह से आप कुछ खर्चों से बच सकते हैं। वहीं, अगर आपकी कार के साथ FOB चाबी के बजाय सिंपल चाबी आती है तो उसका इंश्योरेंस करवाने की जरूरत नहीं है। उसका काम तो महज कार इंश्योरेंस से भी चल जाएगा।

    इंश्योरेंस के लिए किस-से करें बात?

    कार की चाबी के इंश्योरेंस के लिए आप कार कंपनी की वेबसाइट या जिस शोरूम से आपने कार खरीदी है उनसे भी बात कर सकते हैं। इसके अलावा आप कार के इंश्योरेंस देने वाली कंपनियों से ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Diwali 2024 पर कर रहे हैं नई गाड़ी लाने की तैयारी, करवाएं PPF कोटिंग, नई जैसी चमकती रहेगी कार