Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक कार इंश्योरेंस नहीं, एड-ऑन कवर भी है जरूरी! जानिए कैसे थोड़े से पैसों में मिलती है ज्‍यादा सुरक्षा

    car insurance add-ons हाल में ही एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने बताया था कि देश में हर साल लाखों सड़क हादसे होते हैं। हादसों में वाहनों में भी बड़ा नुकसान होता है जिनको ठीक करवाने के लिए मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है। लेकिन इस तरह के खर्च से कार इंश्‍योरेंस के साथ मिलने वाले एड-ऑन कवर बचाते हैं। ऐसा कैसे होता है आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 28 Apr 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    कार इंश्‍योरेंस के साथ एड-ऑन क्‍यों लेने चाहिए। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर साल लाखों की संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं। जिनमें कारों को नुकसान होता है और उनको ठीक करवाने में भी काफी ज्‍यादा पैसे खर्च हो जाते हैं। कार के इंश्‍योरेंस के साथ ही एड-ऑन को लिया जाए तो हादसे के बाद कार को ठीक करवाने में परेशानी नहीं होती। एड-ऑन कितनी तरह के होते हैं और इनसे कैसे फायदा मिलता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद जरूरी है कार इंश्‍योरेंस

    किसी भी कार के लिए आज के समय में इंश्‍योरेंस का होना काफी जरूरी होता है। इंश्‍योरेंस न होने पर जहां एक ओर हादसे के बाद कार ठीक करवाने में मोटा खर्च हो सकता है वहीं दूसरी ओर पुलिस की ओर से भी कार के कागज पूरे न होने के कारण कार्रवाई भी की जा सकती है।

    कई तरह के होते हैं इंश्‍योरेंस

    आमतौर पर कंपनियों की ओर से दो तरह के इंश्‍योरेंस ऑफर किए जाते हैं। जिसमें कॉम्‍प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी कार इंश्‍योरेंस होते हैं। इनके साथ कंपनियों की ओर से कई तरह के एड ऑन कवर भी ऑफर किए जाते हैं। जिसे कोई व्‍यक्ति अपनी आवश्‍यकता के मुताबिक ले सकता है।

    कई तरह के होते हैं एड ऑन कवर

    मुख्‍य तौर पर इंश्‍योरेंस कंपनियों की ओर से किसी भी कार के लिए जीरो डैप, पर्सनल कवर, इंजन प्रोटेक्‍शन, की रिप्‍लेसमेंट, एनसीबी प्रोटेक्‍शन और रोड साइड असिस्‍टेंस जैसे एड ऑन कवर ऑफर किए जाते हैं। ग्राहक की ओर से जिस भी एड ऑन को चुना जाता है, उसके मुताबिक प्रीमियम में बढ़ोतरी हो जाती है।

    एड ऑन कवर से मिलता है फायदा

    अगर कोई भी व्‍यक्ति अपनी कार के लिए इंश्‍योरेंस लेते हुए एड ऑन के विकल्‍प को भी चुनता है, तो उसे कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। नाम के मुताबिक रोड साइड असिस्‍टेंस कवर लेने के बाद अगर कार बीच सड़क में खराब हो जाती है, तो कंपनी की ओर से मदद भेजी जाती है। वहीं की रिप्‍लेंसमेंट कवर में गाड़ी की चाबी खो जाने पर नई चाबी बनवाने के लिए क्‍लेम लिया जा सकता है। जीरो डैप एड ऑन लेने के कारण अगर कार में किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो सिर्फ फाइल चार्ज देने के बाद ही कार को ठीक करवाया जा सकता है।