Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke 390: इंजन, फीचर्स और कीमत में किस बाइक को खरीदना होगा बेहतर

    Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke 390 अप्रिलिया की ओर से हाल में ही ट्यूनो 457 को लॉन्‍च किया गया है। 400 से 450 सीसी की क्षमता वाले सेगमेंट में Tuono 457 का मुकाबला KTM Duke 390 के साथ होता है। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी बाइक को खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 20 Feb 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Aprilia 457 Vs KTM Duke 390: दोनों में से किस बाइक को खरीदना बेहतर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में सामान्‍य बाइक्‍स के साथ ही एंट्री लेवल स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स को भी काफी पसंद किया जाता है। कई कंपनियों की ओर से 400 से 500 सीसी सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ अपनी बाइक्‍स को लाया जाता है। इस सेगमेंट में हाल में ही नेकेड बाइक के तौर पर Aprilia Tuono 457 को लॉन्‍च किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला KTM Duke 390 बाइक से होता है। दोनों में से किस बाइक में ज्‍यादा दमदार इंजन मिलता है। ज्‍यादा बेहतर फीचर्स मिलते हैं। किस कीमत पर कौन सी बाइक को ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke 390 Features

    Aprilia Tuono 457 बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें फुल एलईडी लाइट्स, टू-चैनल एबीएस के साथ ड्यूल मैपिंग, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, राइड बाय वायर सिस्‍टम, राइडिंग के लिए ईको, स्‍पोर्ट्स और रेन जैसे तीन मोड्स, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, पांच इंच टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    वहीं KTM Duke 390 में मोटरसाइकिल ट्रैक्‍शन कंट्रोल, स्‍ट्रीट और रेन राइडिंग मोड्स, लॉन्‍च कंट्रोल, क्विक शिफ्टर+, सुपरमोटो एबीएस और कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक स्‍क्रीन जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

    Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke 390 Engine

    अप्रिलिया की ओर से Tuono 457 बाइक में 457 सीसी का पैरलल ट्विन DOHC 4V लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 47.6 बीएचपी की पावर और 43.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में यूएसडी टेलीस्‍कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्‍पेंशन को दिया गया है।

    वहीं KTM Duke 390 में 399 सीसी की क्षमता का LC4c इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 46 पीएस की पावर और 39 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में असिस्‍ट और स्लिपर क्‍लच दिया जाता है। राइड बाय वायर तकनीक भी बाइक में मिलती है। बाइक में 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स को दिया गया है। 

    Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke 390 Price

    Aprilia Tuono 457 बाइक को 3.95 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। कंपनी के मुताबिक बाइक की डिलीवरी को March 2025 से शुरू किया जाएगा। 

    वहीं KTM Duke 390 बाइक को 2.95 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। फरवरी 2025 में ही इस बाइक की कीमतों में 18 हजार रुपये की कमी की गई थी।