Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ABS क्या है और क्यों जरूरी है? जानिए कैसे काम करता है ये सिस्टम

    1 अप्रैल 2026 से सभी दोपहिया वाहनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अनिवार्य होगा चाहे इंजन क्षमता कुछ भी हो। ABS तेज ब्रेक लगाने पर गाड़ी को फिसलने से बचाता है। यह सिस्टम व्हील्स की स्पीड को मॉनिटर करता है और जरूरत पड़ने पर ब्रेक प्रेशर को कम-ज्यादा करता है जिससे गाड़ी कंट्रोल में रहती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    1 अप्रैल 2026 से भारत में सभी दोपहिया वाहनों के लिए ABS अनिवार्य

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सड़क हादसों की संख्या कम करने और राइडर्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल 2026 से सभी नई दोपहिया गाड़ियों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगाना अनिवार्य होगा, चाहे उनकी इंजन कैपेसिटी कुछ भी हो। आइए विस्तार में जानत हैं कि ABS क्या होता है, कैसे काम करता है और यह दोपहिया वाहनों में क्यों जरूरी है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब क्यों जरूरी हो गया ABS?

    भारत में होने वाले सड़क हादसों का करीब 44% हिस्सा टू-व्हीलर्स से जुड़ा होता है। बाजार में बिकने वाले करीब 45% टू-व्हीलर्स 125cc से कम इंजन क्षमता के होते हैं। अब तक इन छोटे इंजन वाली बाइक्स और स्कूटर्स में सिर्फ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया जाता था। CBS आगे और पीछे के ब्रेक को एकसाथ एक्टिव करता है, जिससे ब्रेकिंग थोड़ी बेहतर होती है, लेकिन ABS की तुलना में CBS कम प्रभावी साबित होता है।

    ABS क्या होता है और कैसे करता है काम?

    एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) एक सुरक्षा फीचर है, जो बाइक को तेज ब्रेक लगाने पर स्लिप या स्किड होने से बचाता है। जब आप अचानक जोर से ब्रेक लगाते हैं, तो व्हील्स लॉक हो सकते हैं और गाड़ी फिसल सकती है। ABS व्हील्स की स्पीड को लगातार सेंसर के जरिए मॉनिटर करता है। जैसे ही कोई व्हील लॉक होने लगे, सिस्टम तुरंत ब्रेक प्रेशर को कम करता है और फिर बढ़ाता है। इसे पल्सिंग एक्शन कहा जाता है। इस प्रक्रिया के चलते व्हील्स लॉक नहीं होते और गाड़ी कंट्रोल में रहती है। इसका फायदा ये होता है कि फिसलन भरी या गीली सड़कों पर बाइक जल्दी और सुरक्षित रुकती है।

    किन गाड़ियों पर होगा लागू?

    नए नियम के तहत 1 अप्रैल 2026 के बाद बिकने वाली हर नई बाइक और स्कूटर में ABS जरूरी होगा। कुछ कंपनियां पहले ही अपनी 125cc बाइक्स में ABS देना शुरू कर चुकी हैं। उदाहरण के तौर पर, Hero Xtreme 125R इस समय भारत की सबसे सस्ती 125cc ABS बाइक है।

    कीमत पर क्या असर पड़ेगा?

    इस नियम से गाड़ियों की कीमत पर असर पड़ेगा। उम्मीद है कि एंट्री-लेवल बाइक्स और स्कूटर्स की कीमतों में 5,000 रुपये से 7,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है। हालांकि, ये एक जरूरी खर्च है क्योंकि आपकी सुरक्षा किसी भी कीमत से ज्यादा कीमती है।

    यह भी पढ़ें- गंदे से गंदे हेलमेट इस ट्रिक से करे साफ, दिखने लगेगा एकदम नए जैसा