गंदे से गंदे हेलमेट इस ट्रिक से करे साफ, दिखने लगेगा एकदम नए जैसा
बाइक चलाते समय हेलमेट हमें सुरक्षित रखता है इसलिए इसकी सफाई भी ज़रूरी है। बहुत से लोग इसे खराब होने के डर से साफ नहीं करते। हेलमेट को साफ करने के लिए आपको स्क्रू ड्राइवर पानी टूथब्रश और शैम्पू चाहिए। हेलमेट को सावधानी से खोलें पैड्स को शैम्पू से धोएं और बाहरी सतह को स्पंज से साफ करें। पैड्स को छांव में सुखाएं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जिस तरह से हमारे कपड़े और पहनने वाली चीजों को समय-समय पर सफाई की जरूरत होती है, उसी तरह बाइक राइड के दौरान हमें सुरक्षित रखने वाले हेलमेट को भी साफ करना जरूरी होता है। बहुत से लोग होते हैं, जो इसे इस लिए क्लीन नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हों लगता है इससे यह खराब हो जाएगा। हम यहां पर आपको 10 आसान स्टेप्स में हेलमेट को साफ करने का तरीका बता रहे हैं। आइए विस्तार में जानते हैं।
हेलमेट साफ करने का तरीका
- हेलमेट को साफ करने से पहले आपको इसे खोलना होगा। इसके लिए आफको स्क्रू ड्राइवर, पानी से भरी बाल्टी, पुराना टूथब्रश, पेंट ब्रश, कॉटन बड्स, नॉन-अब्रेसिव स्पंज, साफ मुलायम कपड़े और शैम्पू की जरूरत पड़ेगी।
- हेलमेट को धोने से पहले आपको उसे सुखे कपड़े से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी भी गंदगी हेलमेट पर स्क्रैट कर सकती है।
- हेलमेट को काफी सावधानी से खोले और वाइजर व दूसरे चीजों को धीरे-धीरे अलग करें।
- हेलमेट के अंदर के पैड को पानी से अच्छी तरह से धोएं। इसके बाद पानी और शैंम्पू को मिलाकर एक घोल तैयार करें और हाथों से धीरे-धीरे पैड्स को क्लीन करें।
- जब हेलमेट के अंदर का हिस्सा साफ हो जाए, तो आपको फिर स्पंज और शैम्पू वाले घोल से हेलमेट की बाहरी सतह को क्लीन करें। वहीं, हवा के रास्तों और छोटे गैप को साफ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जब अंदर के पैड्स को सही से क्लीन कर लें, तो उसे पानी से सही से धोकर छांव वाली सूखी जगह पर सूखने के लिए रख दें। हेलमेट को सीधे धूप में सुखाने से बचें, क्योकि इससे पेंट खराब हो सकता है।
- आप आपको हेलमेट के अलग किए गए हिस्सों की सफाई करें और उन्हें भी सूखने के लिए रख दें।
- हेलमेट के वाइजर को किसी मुलायम और साफ कपड़े से धीरे-धीरे साफ करें, क्योंकि इसमें हल्की सी भी खरोंच साफ दिखाई देती है। इसे क्लीन करने के लिए आप खास क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जब हेलमेट के सभी हिस्से सही से सूख जाए, तो उन्हें पहले की तरह ही धीरे-धीरे जोड़ें।
- अब आपको हेलमेट को एक साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लेना चाहिए। आप इसे शाइनिंग एजेंट का इस्तेमाल करके शाइन कर सकते हैं, जिससे हेलमेट नया सा लगे।
यह भी पढ़ें- Driving License खो जाने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए? जानिए डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्रोसेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।