Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Honda Amaze एक लीटर पेट्रोल में कितना देगी माइलेज, क्या अपने सेगमेंट की बाकियों से है बेहतर

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 07:09 AM (IST)

    2024 Honda Amaze Mileage नई जनरेशन होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो गई है। इसे 7.99 लाख रुपये से लेकर 10.89 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि नई Honda Amaze का मैनुअल वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 18.65 km और CVT ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.46 kmpl का माइलेज देगी।

    Hero Image
    नई Honda Amaze का कितना माइलेज है?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने 4 दिसंबर को भारत में नई Honda Amaze को लॉन्च किया है। नई अमेज के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही मिलने वाला 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 hp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भले ही इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसका डिजाइन पूरी तरह से नया दिया गया और फीचर्स भी पहले से ज्यादा मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Honda Amaze: कितना है माइलेज

    होंडा की तरफ से नई Honda Amaze को लेकर दावा किया जा रहा है कि उनकी इस कार का फ्यूल एफिशिएंसी काफी बेहतर है। इसका मैनुअल वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 18.65km का माइलेज और CVT ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.46 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। नए अमेज का ऑटोमेटिक वेरिएंट पुराने मॉडल की तुलना में 1.16 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं, पिछली जनरेशन की अमेज में CVT गियरबॉक्स के साथ 18.3kpl के माइलेज का दावा किया गया था। इसके मैनुअल वर्जन के माइलेज में ज्यादा बदलाव देखने के लिए नहीं मिला है।

    New Honda Amaze: प्रतिद्वंदियों का कितना माइलेज

    • माइलेज के मामले में नई अमेज अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कम फ्यूल एफिशिएंसी देखने के लिए मिल रही है। मारुति डिजायर मैनुअल के लिए 24.79kpl और ऑटोमैटिक के लिए 25.71kpl के साथ सबसे ज्यादा माइलेज सेडान बनी हुई है। इसके साथ ही टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा का भी माइलेज अमेज की तुलना में ज्यादा है। हालांकि, अमेज के सभी प्रतिद्वंद्वी ऑटो गियर बॉक्स के लिए AMT ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करते हैं जबकि नई अमेज अधिक परिष्कृत CVT ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करता है।

    new Honda Amaze fuel efficiency

    • इसके साथ ही अमेज एकमात्र कॉम्पैक्ट सेडान भी है जो फैक्ट्री-फिटेड CNG पावरट्रेन के साथ नहीं आती है, लेकिन इसे डीलरशिप के जरिए सीएनजी पावरट्रेन को फिट करवाया जा सकता है। अगर आप ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी वाली सेडान की तलाश कर रहे हैं, तो आप डिजायर, ऑरा या टिगोर में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। वहीं, हाल में लॉन्च हुई डिजायर सीएनजी के साथ 33.73 किमी/किलोग्राम का दावा करती है, जबकि ऑरा 28.4 किमी/किलोग्राम का माइलेज और टिगोर 26.49 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने का दावा करते हैं।

    New Honda Amaze: कीमत

    नई होंडा अमेज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से सीधा है।

    यह भी पढ़ें- Honda Amaze 2024 की कितनी है लंबाई-चौड़ाई, क्‍या अपने सेगमेंट की बाकी कारों से है बेहतर? पढ़ें पूरी खबर