Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी कर रहे हैं 2023 Hyundai i20 Facelift खरीदने का प्लान? यहां जानें वेरिएंट वाइज कीमत और फीचर्स

    2023 Hyundai i20 Facelift सेफ्टी के मामले में इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर कई 26 फीचर्स मिलते हैं।Hyundai i20 फेसलिफ्ट एरा की कीमत 6.99 लाख रुपये है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल MT मिलता है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग ABS EBD हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल ESCव्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल4-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ) मिलते हैं।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 17 Sep 2023 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    आप भी कर रहे हैं 2023 Hyundai i20 Facelift खरीदने का प्लान?

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हुंडई इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर चुकी है। इस कार को आप एरा, मेगना, स्पोर्ट्ज, एस्टा, एस्टा (O) ट्रिम में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है। सेफ्टी के मामले में इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर कई 26 फीचर्स मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 6 एयरबैग मिलता है। ये सभी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। कलर ऑप्शन के तौर पर इस कार में 6 मोनोटोन कलर फेएरी रेड, अमेजन ग्रे, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर और स्टारी नाइट ऑप्शन मिलता है। चलिए आपको इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

    Era MT  

    Hyundai i20 फेसलिफ्ट एरा की कीमत 6.99 लाख रुपये है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल MT मिलता है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग, ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ESC,व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल,4-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ), पार्किंग सेंसर,रियर व्यू मिरर (डे-नाइट इनसाइड),फेब्रिक सीट्स,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,फ्रंट पावर आउटलेट के साथ USB-C चार्जर   मिलता है।

    Magna MT

    Hyundai i20 फेसलिफ्ट मैगना की कीमत  7.70 लाख रुपये है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल MT मिलता है। फीचर्स के तौर पर इस कार में 15-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ),टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,LED डे-टाइम रनिंग लाइट,शार्क फिन एंटीना,8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले,स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल,रियर AC वेंट मिलता है।

    Sportz MT

    Hyundai i20 फेसलिफ्ट स्पोर्ट्ज की कीमत 8.33 लाख रुपये से शुरू होकर 9.38 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल MT / 1.2-लीटर पेट्रोल AT मिलता है। इसमें फीचर्स के तौर पर रियर पार्किंग कैमरा,रियर पार्किंग कैमरा,16-इंच के स्टील व्हील,रियर डिफॉगर,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलता है।

    Asta

    Hyundai i20 फेसलिफ्ट एस्टा की कीमत 9.29 लाख रुपये है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल MT मिलता है। फीचर्स के तौर पर इस कार में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। LED हेडलाइट्स,रियर वाइपर और वॉशर,16-इंच के एलॉय व्हील,सिंगल-पैन सनरूफ,की-लेस एंट्री, वायरलेस चार्जर,एम्बिएंट लाइटिंग,7-स्पीकर बोस-ट्यून्ड स्पीकर मिलता है।

    Asta (O) MT

    Hyundai i20 फेसलिफ्ट एस्टा O की कीमत 9.98 लाख रुपये से लेकर 11.01 लाख रुपये तक है। इस कार में फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलता है।

    यह भी पढ़ें-

    2023 Hyundai i20 facelift भारत में हुई लॉन्च, मिलेंगे ये अपडेटेड फीचर्स