Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ध्वनि भानुशाली के 'Vaaste' सॉन्ग ने तोड़ा रिकॉर्ड , YouTube पर 3.9 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया इस गाने को लाइक

    By TaniskEdited By:
    Updated: Fri, 24 May 2019 07:16 PM (IST)

    सिंगर ध्वनि भानुशाली YouTube की बहुत बड़ी स्टार हैं। ध्वनि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। ...और पढ़ें

    ध्वनि भानुशाली के 'Vaaste' सॉन्ग ने तोड़ा रिकॉर्ड , YouTube पर 3.9 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया इस गाने को लाइक

    गायकी की दुनिया में खुद को साबित कर चुकी सिंगर ध्वनि भानुशाली YouTube की बहुत बड़ी स्टार हैं। हाल ही में You Tube पर इनका मैजिकल म्यूजिक वीडियो 'वास्ते' रिलीज किया गया था, जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं और वीडियो पर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी है। ध्वनि के इस वीडियो पर इतने लाइक मिले हैं कि एक रिकॉर्ड बन चुका है। बता दें कि 3.9 मिलियन से ज्यादा लाइक के साथ 'वास्ते' YouTube पर सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला भारतीय/बॉलीवुड सॉन्ग बन गया है। वैसे बता दें कि ध्वनि भानुशाली का यह पहला गाना नहीं है, जो YouTube पर धमाल मचा रहा है, बल्कि इससे पहले उन्होंने 'दिलबर-दिलबर', 'लेजा रे' और 'इशारे' सॉन्ग में अपनी आवाज देकर युवाओं के दिलों पर राज किया था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वास्ते' सॉन्ग के म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची के मुताबिक - YouTube ने लोगों को अपना हुनर दिखाने के लिए बहुत ही अच्छा मंच दिया है, जहां आप ऑडियंस की प्रतिक्रिया उसी समय प्राप्त कर सकते हैं। ध्वनि जैसी उम्दा सिंगर के साथ काम करके मैं भी बहुत खुश हूं। उसका गाया हुआ 'वास्ते' सॉन्ग एक ओरीजनल कंपोजीशन है। मैं बहुत उत्साहित हूं कि यह YouTube पर सबसे अधिक लाइक प्राप्त करने वाला भारतीय सॉन्ग है।

    'वास्ते' सॉन्ग की कामयाबी पर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा - 'वास्ते' सॉन्ग ध्वनि के करियर में एक बहुत ही बड़ा सॉन्ग है। हमें बहुत खुशी मिलती है कि वह टी-सीरीज की सबसे कम उम्र की यंग आर्टिस्ट है। यह वास्तव में उन सभी के लिए एक उपलब्धि है जो 'वास्ते' सॉन्ग का हिस्सा रहे हैं। अपने गानों से ध्वनि भानुशाली ने बहुत ही जल्दी नाम कमाया है। उनकी कामयाबी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 

    लेखक -  शक्ति सिंह

     

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप