Move to Jagran APP

इस साल मिल सकती है कॉल करने पर नंबर के साथ नाम डिस्प्ले की सुविधा, जल्द शुरू होगा ट्रायल

टेलीकॉम विभाग जल्द ही कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) यानी नंबर के साथ काल करने वाले के नाम के प्रदर्शन की सुविधा भी टेलीकॉम कंपनियां इस साल शुरू कर देंगी। इस सुविधा को देश भर में लागू करने से पहले तीन महीने तक कुछ खास इलाके में कंपनियां ट्रायल कर सकती है। टेलीकॉम विभाग ने इसे लेकर फरवरी महीने में मसौदा तैयार किया था।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Published: Thu, 02 May 2024 09:00 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 09:00 PM (IST)
कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (सीनैप) : नंबर के साथ दिखेगा कॉलर का नाम

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। संचार साथी पोर्टल से चोरी के मोबाइल फोन को ब्लॉक करने जैसी सुविधा के बाद इस साल अनचाहे काल से भी मोबाइल फोन उपभोक्ता को राहत मिल जाएगी। कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) यानी नंबर के साथ काल करने वाले के नाम के प्रदर्शन की सुविधा भी टेलीकॉम कंपनियां इस साल शुरू कर देंगी।

loksabha election banner

नई सरकार के गठन के बाद टेलीकॉम विभाग इस संबंध टेलीकाम कंपनियों को औपचारिक निर्देश जारी कर देगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों से सीनैप सुविधा संबंधित ट्रायल शुरू करने के लिए कह दिया गया है। इस सुविधा को देश भर में लागू करने से पहले तीन महीने तक कुछ खास इलाके में कंपनियां ट्रायल कर सकती है।

कॉलर का दिखेगा नाम

टेलीकाम कंपनियों का मानना है कि अगले छह से आठ माह में यह सीनैप की सुविधा बहाल हो सकती है। टेलीकाम कंपनियां कॉलिंग लाइन आइडेंटिफिकेशन की सुविधा देती है जिसके तहत काल करने वाले का नंबर दिखता है। इस सुविधा का विस्तार करने से नंबर के साथ नाम भी दिखने लगेगा।

इस संबंध में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गत फरवरी में मसौदा जारी किया था। पिछले कई सालों से फोन उपभोक्ताओं को कॉल के दौरान नाम की सुविधा देने की कवायद चल रही है। ताकि वे स्पैम एवं अनचाहे काल से बच सके। हालांकि ट्रूकालर जैसे एप नंबर के साथ नाम के डिस्प्ले की सुविधा दे रही है। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां की तरफ से सीनैप की सुविधा बहाल होने पर फोन पर नंबर के साथ वहीं नाम डिस्प्ले होगा जिस नाम से उस नंबर के सिम के लिए केवाईसी किया गया होगा।

यह भी पढ़ें: Google Apple Search Engine Deal: गूगल ने एपल को दिए 1.7 लाख करोड़ रुपये, जानिए क्या है डिफॉल्ट सर्च इंजन डील

टेली मार्केटिंग के लिए अलग नंबर सीरीज

थोक कनेक्शन लेने पर उस कंपनी या संस्था के नाम का डिस्प्ले होगा। टेली मार्केटिंग के लिए अलग नंबर सीरीज का प्रस्ताव है। ताकि ग्राहकों को पता चल जाए कि यह टेली मार्केटिंग का नंबर है। मोबाइल फोन के साथ लैंडलाइन फोन में भी यह सुविधा दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक यह भी कोशिश की जा रही है कि विदेश से आने वाले काल में भी काल करने वाले का नाम का पता चल जाए। ग्राहक अगर सीनैप की सुविधा नहीं लेना चाहता है तो वह इससे इनकार भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: OxygenOS 14 Update List: OnePlus के इन स्मार्टफोन को मिलेगा लेटेस्ट अपडेट, जानिए सबसे आसान तरीका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.