Move to Jagran APP

Srinagar News: 14500 फुट पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक, वारशी में पांच मतदाताओं के लिए सजाया गया केंद्र

समुद्रतल से करीब 14500 फुट की ऊंचाई पर स्थित पेंजि ला (जंस्कार) पर स्थानीय छात्रों ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए एक मानव श्रृंखला बनाई। बर्फ में मानव श्रृंखला की आकृति बनाकर उन्होंने लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही चुनाव आयोग भी किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहा है। मतदाताओं के लिए वारशी और फेमा में केंद्र लगाए गए हैं जहां महज पांच और चौदह मतदाता हैं।

By naveen sharma Edited By: Deepak Saxena Published: Mon, 29 Apr 2024 08:15 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:15 PM (IST)
14500 फुट पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

नवीन नवाज, श्रीनगर। जमीन पर चांद की धरती कहलाने वाला लद्दाख भी बड़े उत्साह के साथ लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाने जा रहा है। कोई भी न पीछे छूटे, इसके लिए जहां समुद्रतल से करीब 14500 फुट की ऊंचाई पर स्थित पेंजि ला(जंस्कार) में जहां बर्फ से ढकी चोटियों पर स्थानीय छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाया। बर्फ से विभिन्न आकृतियां बनाकर मतदाताओं को उनके कर्तव्य निर्वाह को सुनिश्चित बनाने के लिए जागरुक किया।

loksabha election banner

वहीं, दूसरी तरफ नुब्रा में 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित वारशी में सिर्फ पांच मतदाताओं के लिए एक तंबु में मतदान केंद्र को स्वीकृत किया है। जबकि, फेमा में 14 मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र है।

केंद्र शासित लद्दाख प्रदेश में दो जिलों और चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 182571 मतदाताओं पर आधारित एक ही संसदीय सीट है। इस सीट के लिए पांचवे चरण में मतदान होने जा रहा है। पूरे प्रदेश में 577 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इनमें सिर्फ 33 मतदान केंद्र शहरी इलाकों में जबकि 544 मतदान केंद्र ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों में है।

हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे मतदान कर्मी

लद्दाख में जिला लेह के अंतर्गत, नुब्रा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वारशी में सिर्फ एक ही परिवार के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है। छह सदस्यों पर आधारित एक कृषक परिवार के सिर्फ पांच सदस्य ही बतौर मतदाता पंजीकृत हैं। उन्हें मतदान करने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा, उनके घर के बाहर स्वीकृत यह मतदान केंद्र एक तंबु में बनेगा। मतदान कर्मी मतदान से 24 घंटे पहले अपने साजो सामान समेत हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचेगे।

ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: तिहाड़ जेल में बंद पूर्व विधायक रशीद ने भरा नामांकन पत्र, बारामूला संसदीय सीट से दावेदारी

जिला करगिल में फेमा मतदान केंद्र में सिर्फ 14 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, उनके लिए भी तंबु में ही मतदान केंद्र बनेगा। करगिल में पांच मतदान केंद्र इचु, रालाकुंग, फेमा, शून, शेडे सबसे दुर्गम और उच्च पर्वतीय इलाकों में स्थापित किए गए हैं। इन सभी के लिए मतदान सामग्री और मतदान कर्मी हेलीकाप्टर के जरिए ही पहुंचाए जाएंगे।

वारशी में पांच मतदाताओं के लिए बनाया केंद्र

लद्दाख के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यतींद्र एम मरलकार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और इसलिए हमने वारशी जैसे दुर्गम इलाके में सिर्फ पांच मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्र बनाया है। इसके अलावा हम मतदाताओं में जागरुकता पैदा करने के लिए विभिन्न गांवों और शहरों में निरंतर मतदाता जागरूकता शिविर और कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं।

फेमा में 14 मतदाताओं के लिए बनाया मतदान केंद्र

जिला उपायुक्त करगिल श्रीकांत ने बताया कि फेमा में हमने 14 मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र बनाया है, यह भी तंबु में ही होगा। उन्होंने बताया कि लोगों केा मतदान के प्रति जागरुक बनाने के लिए आज जंस्कार घाटी में पेंजि ला में दारदुंग ग्लेशियर में स्थानीय छात्रों ने एक मानव श्रृंखला बनाई। इसके अलावा वहां हमने बर्फ से आकृतियां बनाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया। राष्ट्रध्वज के नीचे खड़े हो लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने और भारतीय लोकतत्र को और मजबूत बनाने की शपथ ली है। पेंजि ला समुद्रतल से करीब 14500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।

ये भी पढ़ें: Srinagar News: 'जब यहां तूफान आएगा, उस दिन पता चल जाएगा', आर्टिकल 370 सहित चुनाव स्थगित मुद्दों पर बोले फारूक अब्दुल्ला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.