Move to Jagran APP

Muzaffarnagar: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराकर खाई में पलट गई कार, यूपी पुलिस के सिपाही की मौत

सिपाही मेरठ में तैनात था। मृतक का चाचा सुरेश शर्मा मेरठ में परिवार सहित रहते हैं तथा चाची अनीता शर्मा यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। तथा मृतक का दूसरा चाचा संत कुमार पहले आर्मी में था जो वर्तमान में यूपी पुलिस में है। कार पलटने के बाद सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Sat, 11 May 2024 11:16 AM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 11:16 AM (IST)
मुजफ्फरनगर से मेरठ लौट रहा था कार सवार सिपाही।

जागरण संवाददाता, खतौली/मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार ट्रक से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में यूपी पुलिस के मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। हादसे की बाबत सिपाही के स्वजन को सूचना दी गई है।

जनपद बागपत में थाना छपरौली के गांव हैवा निवासी अनुज शर्मा पुत्र जय भगवान शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी थे। वर्तमान उनकी तैनाती पुलिस महा निरीक्षक मेरठ जोन के कार्यालय से संबद्ध थे।

मेरठ लौट रहे थे सिपाही

शुक्रवार देर रात को कार में सवार हो कर वह मुजफ्फरनगर से मेरठ लौट रहे थे। खतौली थाना के भैंसी कट के निकट दिल्ली देहरादून हाईवे पर वीर दा ढाबा ने निकट मुख्य आरक्षण की कर और अनियंत्रित हो गई, जो आगे चल रहे ट्रक से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में मुख्य आरक्षी अनुज शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल खतौली पुलिस ने पल्लवपुरम स्थित प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मुख्य आरक्षी की मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः UP: इंडोनेशिया के बाली में हनीमून पर था कपल, शराब पीकर पति की डिमांड सुनकर पत्नी ने किया इनकार, मार पीटकर निकाला

भैंसी चौकी प्रभारी दरोगा नंदकिशोर शर्मा ने बताया, कि सड़क दुर्घटना के बाद मुख्य आरक्षी की क्षतिग्रस्त कर को क्रेन की सहायता से कई से बाहर निकलवाया गया। हादसे की बाबत मुख्य आरक्षी के स्वजन को जानकारी दी गई है। मुख्य आरक्षी की मौत होने के बाद सीओ यतेंद्र सिंह नगर ने भी दुर्घटना की जानकारी ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ेंः Baghpat News: 'पति दूसरों से जिस्मानी संबंध बनाने को कहता है, 5 लाख में बेचकर देह व्यापार कराना चाहते हैं घरवाले', महिला ने लगाए आरोप

पिता थे फौज से रिटायर

शुक्रवार देर रात दिल्ली देहरादून हाईवे पर हुए सड़क हादसे में हेवा गांव थाना छपरौली निवासी रिटायर्ड फौजी स्वः जय भगवान शर्मा का छोटा पुत्र यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल अनुज शर्मा की मौत हो गई थी। मृतक अनुज शर्मा का पूरा परिवार लगभग 20-25 वर्ष से मुजफ्फरनगर के मलीरा मे रहता है।

मृतक के पिताजी जय भगवान शर्मा की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है और एक बड़ा भाई भी फौजी था। उसकी भी सेवानिवृत होने के बाद बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

मृतक के पड़ोसी गुलबीर, देशपाल, धर्म सिंह व ग्राम प्रधान नीरज कुंडू आदि ने बताया कि मृतक अनुज शर्मा के स्वजनों का गांव में काफी वर्षों से आना जाना नहीं है। जिसके चलते हेड कांस्टेबल अनुज शर्मा का अंतिम संस्कार भी मुजफ्फरनगर में ही किया जाएगा। हालांकि गांव के कुछ नजदीकी व्यक्ति सूचना मिलने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर के लिए चले गए। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.