Move to Jagran APP

UP Lok Sabha Election 2024: जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट पर मतदाताओं में दिखा उत्साह, केंद्रों पर कतारें-मतदान के लिए रूट डायवर्ट

Lok Sabha Election 2024 Jaunpur Constituency जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू। जौनपुर में 14 व मछलीशहर में 12 प्रत्याशी हैं मैदान में बनाए गए हैं 2138 मतदान केंद्र। कुल 18 लाख 74 हजार 958 महिलाएं व 20 लाख 42 हजार 724 पुरुष मतदाता हैं दोनों सीटों पर। मतदान के पोलिंग पार्टियां शुक्रवार की शाम ही सभी केंद्रों पर पहुंचकर मतदान की तैयारी पूरी कर ली थीं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Sat, 25 May 2024 08:35 AM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 08:35 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट पर मतदान

जागरण संवाददाता, जौनपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार की सुबह सात बजे जौनपुर व मछलीशहर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया। हालांकि शुरुआत में कुछ मतदान केंद्रों पर व्यवधान आया, लेकिन उसे कुछ देर में दूर कर दिया गया। वहीं कुछ केंद्रों पर ईवीएम के चालू न होने पर उन्हें बदला गया। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के शाहगंज स्थित कटघर बूथ व शीतला चौकियां स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर ईवीएम की खराबी के चलते मतदान शुरू होने में व्यवधान हुआ।

शनिवार सुबह छह बजे से ही बूथों पर मतदान कर्मियों द्वारा जहां तैयारी शुरू कर दी गई थी वहीं सुरक्षा कर्मी भी अलर्ट हो गए थे। कुछ केदो पर मतदाता भी पहुंचने शुरू हो गए थे। सात बजते ही मतदान शुरू कर दिया गया। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

दोनों लोकसभा सीट पर कुल 26 प्रत्याशी मैदान में

दोनों लोकसभा सीट पर कुल 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें जौनपुर में 14 व मछलीशहर में 12 दावेदार हैं। दोनों सीटों पर कुल 39 लाख, 17 हजार, 842 मतदाता हैं। इसमें 18 लाख, 74 हजार, 958 महिलाएं व 20 लाख, 42 हजार, 724 पुरुष मतदाता हैं। मतदान के लिए कुल 2138 मतदान केंद्र व 3510 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः UP: रेस्टोरेंट में नर्स की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या; आरोपी ने किया सुसाइड, Video में कहा- 'लड़की के साथ गलत हुआ, कर लेंगे आत्महत्या'

यहां सुरक्षा के लिहाज से 17 हजार, 937 पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 610 क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 160 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 226 पर्दानशीं बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर अतिरिक्त महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। सबसे अधिक पर्दानशीं बूथ शाहगंज व मड़ियाहूं में बनाए गए हैं। इन बूथों पर घूंघट या बुर्के में पहुंचने वाली महिलाओं मतदाताओं की जरूरत पड़ने पर पहचान की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः UP Police के सिपाहियों का गजब कारनामा; आगरा में ट्रेनी दारोगाओं को देहात में तैनाती का डर दिखाकर वसूली रकम

जौनपुर संसदीय सीट पर मतदाताओं की संख्या...

  • कुल मतदाता: 19 लाख, 77 हजार, 237
  • पुरुष मतदाता: 10 लाख, 26 हजार, 234
  • महिला मतदाता: नौ लाख, 50 हजार, 912
  • थर्ड जेंडर: 91

मछलीशहर लोकसभा (सुरक्षित) सीट पर मतदाताओं की संख्या...

  • कुल मतदाता: 19 लाख, 40 हजार, 605
  • पुरुष मतदाता: दस लाख, 16 हजार, 490
  • महिला मतदाता: नौ लाख, 24 हजार, 46
  • थर्ड जेंडर: 79

मतदान के चलते वाहनों का बदला गया मार्ग

जौनपुर व मछलीशहर सीट हो रहे मतदान को लेकर बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर किया गया है। मछलीशहर में प्रयागराज व प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाहनों को मड़ियाहूं रोड पर पकड़ी तिराहे के पास से मोड़ा जा रहा है। सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहनों को बक्सा क्षेत्र में रोक दिया जा रहा है। इसी तरह वाराणसी की तरफ जाने वाले छोटे वाहनों को हौज से निकाला जा रहा है।

शाहगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन शाहगंज के बार्डर पर ही रोके जा रहे हैं वहीं छोटे वाहनों को कोइरीडिहा तिराहे से मोड़ दिया जा रहा है। वहीं आजमगढ़ रोड से आने वाला सभी वाहनों को प्रसाद कालेज से केराकत की ओर मोड़ा जा रहा है।

भदोही की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मड़ियाहूं से जलालपुर की ओर, वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को जलालपुर चौराहे से थानागद्दी होते हुए केराकत की ओर भेजा जा रहा है। प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहन जलालपुर तिराहा से मड़ियाहूं होकर जा रहे हैं। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.