Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: अंडर ग्रेजुएट के पांच सेमेस्टर पास होने पर जम्मू यूनिवर्सिटी में पीजी की सीट होगी अलाट, रखी ये शर्त

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (Post Graduate Course) में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। विश्वविद्यालय ने दाखिला प्रक्रिया में बदलाव करते हुए कहा कि ग्रेजुएट के पहले पांच सेमेस्टर पास होने पर सीटें अलॉट कर दी जाएंगी। विश्वविद्यालय कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी के आधार पर दाखिला कर देगा। इसके साथ ही उसे छठे सेमेस्टर में अनिवार्य रूप से पास होना पड़ेगा।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Published: Sun, 26 May 2024 12:19 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 12:19 PM (IST)
अंडर ग्रेजुएट के पांच सेमेस्टर पास होने पर जम्मू यूनिवर्सिटी में पीजी की सीट होगी अलाट (फाइल फोटो)।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय (Jammu University) (जेयू) के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला के लिए अंडर ग्रेजुएट के पहले पांच सेमेस्टर पास होने पर सीटें अलाट की जाएंगी। पीजी कोर्स में आवेदन करने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी जरूरी है। सीटें बचने पर ही बिना एंट्रेंस टेस्ट वालों को दाखिला मिलेगा। बिना लेट फीस के आवेदन करने की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गई।

दाखिला प्रक्रिया में विश्वविद्यालय ने किया बदलाव

विश्वविद्यालय ने दाखिला प्रक्रिया में बदलाव किया है। पहले यह शर्त थी कि पांच सेमेस्टर पास होने वाले ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब आवेदन कोई भी कर सकता है। मगर शर्त यह है कि एंट्रेंस टेस्ट दिया हो, मगर सीट उसी को मिलेगी, जिसके पांच सेमेस्टर पास होंगे। एक सौ तीस रुपये की लेट फीस के साथ 27 मई तक आवेदन किया जा सकता है। गलतियों को ठीक करने या किसी दस्तावेज को अपलोड करने के लिए विद्यार्थियों को 28 और 29 मई को वन टाइम एडिट ऑप्शन हासिल मिलेगा।

छठे सेमेस्टर के परिणाम के पहले ही शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया

विश्वविद्यालय ने 17 मई से तिथि बढ़ाकर 25 मई की थी। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि पीजी कोर्स में दाखिला प्रक्रिया को समय पर करवाने के लिए तेजी दिखाई जाए। इसके तहत ही अंडर ग्रेजुएट के छठे सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम का इंतजार किए बिना ही दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather: तीन दिन तक जारी रहेगा लू का प्रकोप, 31 मई तक नहीं मिलेगी लोगों को गर्मी से राहत

छठे सेमेस्टर में पास होना अनिवार्य

विश्वविद्यालय कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी के आधार पर दाखिला कर देगा। बाद में छठे सेमेस्टर के पास होने की मार्क्स शीट हासिल कर लेगा। अगर कोई फेल होगा तो उसकी सीट को रद कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिले किए जा रहे हैं। इसमें टेस्ट में आए अंकों का मेरिट बनेगा, अंडर ग्रेजुएट की डिग्री में आए अंकों का मेरिट नहीं बनेगा। वहीं क्लस्टर विवि जम्मू अगले सप्ताह पीजी कोर्स में दाखिला के लिए अधिसूचना जारी करेगा।

जम्मू विश्वविद्यालय में 40 से अधिक पीजी कोर्स

अकादमिक डीन प्रो. नवीन आनंद ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में दाखिला के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। क्लस्टर विवि में एक दर्जन से अधिक पीजी कोर्स हैं तो जम्मू विश्वविद्यालय में चालीस से अधिक पीजी कोर्स हैं। दोनों विश्वविद्यालयों के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं।

परिणाम से पहले ही दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि समय पर सत्र को शुरू किया जाए। अगर विश्वविद्यालय में पढ़ना है तो अंडर ग्रेजुएट के अंक कोई मायने नहीं रखेंगे, क्योंकि टेस्ट में आए अंकों के आधार पर ही मेरिट बनेगा।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: राजौरी अनंतनाग सीट पर 10 हजार कश्मीरी हिंदुओं ने किया मतदान, कारवानी ने किया केंद्रों का दौरा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.