Move to Jagran APP

गुरुग्राम के निजी और सरकारी अस्पतालों में अचानक बढ़े मरीज, आंकड़ा 150 को कर गया पार; जानें क्या कह रहे डॉक्टर

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि करीब 300 मरीज ओपीडी में देखे गए हैं। इनमें करीब 20 मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित मिले हैं। बताया कि गर्मी बढ़ने पर उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। धूप में बाहर निकलने से शरीर में पानी की कमी हो रही है। जिसके चलते अस्पताल में भी ज्यादातर मरीज डिहाइड्रेशन के आ रहे हैं।

By joohi dass Edited By: Sonu Suman Published: Mon, 06 May 2024 03:54 PM (IST)Updated: Mon, 06 May 2024 03:54 PM (IST)
गुरुग्राम के निजी और सरकारी अस्पतालों में अचानक बढ़े मरीज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गर्मी की वजह से लोग बेहाल है। जरा-सी लापरवाही से लोगों की सेहत बिगड़ जा रही है। निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वहीं, सरकारी अस्पताल में ही अब तक अप्रैल से लेकर डायरिया के मरीजों का आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है। सोमवार को भी डायरिया से पीड़ित करीब 50 मरीज पहुंचे। इसमें से दो बच्चे समेत चार को भर्ती किया गया।

loksabha election banner

जिले में इस समय अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है, जिसके चलते गर्मी में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। गर्मी की वजह से बड़ों और बच्चों को उल्टी, दस्त और बुखार की समस्या हो रही है। मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। साेमवार को 2470 मरीजों ने ओपीडी में जांच कराई। जैसे-जैसे गर्मी के तेवर बदल रहे हैं, वैसे ही उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

बाल रोग कक्ष में सुबह से ही बच्चों को लेकर तीमारदारों की लाइन लगी गई। कुल 300 बच्चों की जांच की गई। बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इसमें 30 डायरिया से पीड़ित मिले। इसमें दो बच्चों को गंभीर स्थिति के चलते भर्ती किया गया। वहीं, मेडिसिन कक्ष में 320 मरीजों ने इलाज कराने पहुंचे।

करीब 300 मरीज ओपीडी में देखे गए

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि करीब 300 मरीज ओपीडी में देखे गए हैं। इनमें करीब 20 मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित मिले हैं। बताया कि गर्मी बढ़ने पर उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। धूप में बाहर निकलने से शरीर में पानी की कमी हो रही है। जिसके चलते अस्पताल में भी ज्यादातर मरीज डिहाइड्रेशन के आ रहे हैं। वहीं, चर्म रोग विभाग में 280 लोग पहुंचे।

विशेषज्ञ डॉ. नीरज मेहता ने बताया कि धूप में निकलने से सनबर्न, त्वचा में चकत्ते, फंगल इंफेक्शन और घमौरियां के मरीज की संख्या 60 प्रतिशत रही। इसके अलावा ईएनटी में 300, नेत्र रोग कक्ष में 270, गायनी में 350 महिलाएं स्वास्थ्य जांच कराने पहुंची।

दो बच्चे किए भर्ती

जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश मेहता ने बताया कि ओपीडी में करीब 300 बच्चों का इलाज किया गया। इनमें 30 बच्चे उल्टी, दस्त व पेट दर्द (डायरिया) से पीड़ित पाए गए हैं। इनमें दो बच्चों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। इनका इलाज किया जा रहा है। बाकि वायरल, अस्थमा और सर्दी के शामिल थे।

फ्रीज में रखें खाने में खत्म हो जाता है पोषक तत्व

विशेषज्ञों की मानें तो, बचे हुए खाने को फेंकने के डर से लोग फ्रीज में रख देते हैं। अगले दिन गर्म करके फिर से खा लेते हैं, लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक है। बताया कि आलू, अंडा, चावल आदि को फ्रीज में रखकर दुबारा नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने ने पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं साथ ही कई तरह के बदलाव आ जाते हैं और यह बदलाव से कई तरह की बीमारियां भी हो सकती है।

यह हैं हीट स्ट्रोक के लक्षण

बहुत तेज सिरदर्द, चक्कर आना और सर घूमना, गर्मी के बावजूद पसीना न आना, लाल-गर्म और सूखी स्कीन, मांसपेशियों में कमजोरी लगना या ऐंठन का अनुभव, मतली और उल्टी, धड़कन का तेज होना, सांस लेने में तकलीफ, घबराहट और बेचैनी, दौरे आना, बेहोशी की हालत।

सेहत को लेकर बरतें सावधानी

इन दिनों बच्चों की सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतना चाहिए। बच्चों को समय-समय पर पानी पिलाते रहना चाहिए। खाली पेट न निकलें। खासकर बच्चों को ये सलाह दी है कि वे धूप में पानी से न खेलें। ज्यादा से ज्यादा वक्त घर के भीतर ही रहें।

गर्मी से ऐसे करें बचाव

- गर्मी से बचाव के लिए धूप में निकलने से परहेज करें।

- पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।

- फास्ट फूड का सेवन न करें।

- हरी सब्जियों और फल का सेवन करें।

- ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।

- घर पर बना हुआ पौष्टिक आहार लें।

ये भी पढ़ेंः सोशल साइट पर डीपफेक वीडियो वायरल होने से कांग्रेस परेशान, दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिला पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.