Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: सात साल बाद एक मंच पर हुंकार भरेंगे राहुल गांधी-अखिलेश यादव, कानपुर आने से पहले पढ़ लें ये खबर, बदला रहेगा यातायात

कानपुर में मुख्य मंच में राहुल व अखिलेश के साथ प्रमुख नेता रहेंगे साथ ही बगल में दूसरा मंच भी बन रहा है। कांग्रेस नेता पवन गुप्ता ने बताया दूसरे मंच में कांग्रेस सपा आप व अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेता रहेंगे। राहुल व अखिलेश के आने से पहले संचालन उसी मंच से होगा। लोगों के पहुंचने के लिए मैदान में दो रास्ते हैं।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Fri, 10 May 2024 10:20 AM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 10:20 AM (IST)
कांग्रेस, सपा व आप कार्यकर्ताओं ने राहुल-अखिलेश की जनसभा के लिए की तैयारी।

 जागरण संवाददाता, कानपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) मैदान में शुक्रवार को होने वाली जनसभा के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

loksabha election banner
  • बड़ा चौराहा से आने वाले वाहन जिन्हें लाल इमली जाना है वह परेड (कारसेट चौराहा) से आगे नहीं जा सकेंगे, ये वाहन सद्भावना चौराहा व एमजी कालेज कालेज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • कोतवाली चौराहा व मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें सद्भावना होकर यतीमखाना जाना है। ऐसे वाहन सद्भावना चौराहे से आगे नही जा सकेंगे। ये वाहन परेड (कारसेट चौराहा) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • एमजी कालेज से कोई भी वाहन लाल इमली को नहीं जा सकेंगे, ये वाहन वाहन ग्रीनपार्क चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • ग्वालटोली चौराहा से आने वाले वाहन जिन्हें लाल इमली की तरफ जाना है। ये वाहन विक्टोरिया मिल तिराहे से आगे नही जा सकेंगे, ऐसे वाहन विक्टोरिया मिल तिराहे से बाएं शीलिंग हाउस स्कूल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • मर्चेंट्स चेंबर से लाल इमली जाने वाले वाहन मर्चेंट्स चेंबर चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन ग्रीन पार्क व टैफ्को होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- लारेंस विश्वनोई ग्रुप के सदस्य को हरियाणा एसटीएफ ने दबोचा, ए‍क साल से थी तलाश, हथ‍ियारों का करता था सौदा

छह फीट ऊंचे मंच से बोलेंगे राहुल-अखिलेश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सात साल फिर एक बार शुक्रवार को शहर के जीआइसी चुन्नीगंज के मैदान में घंटे भर साथ रहकर हुंकार भरेंगे। आइएनडीआइए के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक मिश्र के समर्थन में छह फीट ऊंचे बनाए गए मंच से दोनों नेता जनता को संबोधित करेंगे।

इसके लिए सपा, कांग्रेस और आप कार्यकर्ता पूरे दिन तैयारी में जुटे रहे। घर-घर तक जनसभा में पहुंचने के लिए आमंत्रण बांटे गए। अफसरों ने जनसभा स्थल का जायजा लिया। बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने घटक दलों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में चुनावी मंत्र दिए थे।

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, विरोध के बीच ढहाया गया मकान, मची खलबली

गुरुवार को सुबह सीआरपीएफ के साथ पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य मंच में राहुल व अखिलेश के साथ प्रमुख नेता रहेंगे, साथ ही बगल में दूसरा मंच भी बन रहा है। कांग्रेस नेता पवन गुप्ता ने बताया, दूसरे मंच में कांग्रेस, सपा, आप व अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेता रहेंगे। राहुल व अखिलेश के आने से पहले संचालन उसी मंच से होगा।

लोगों के पहुंचने के लिए मैदान में दो रास्ते हैं। राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी, शैलेंद्र चतुर्वेदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद, अभिमन्यु गुप्ता, अमित पांडेय, करिश्मा ठाकुर, नेकचंद पांडेय व अशोक धानविक व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे रहे।

हर वर्ग के महत्वपूर्ण लोगों से मिलेंगे

च के पीछे ही प्रमुख नेताओं व हर वर्ग के कुछ महत्वपूर्ण लोगों से राहुल व अखिलेश के मिलने के लिए व्यवस्था की गई है। गर्मी से बचने के लिए 100 से ज्यादा कूलर व पंखे लगे हैं। जगह-जगह छाया की व्यवस्था रहेगी। महिलाओं के लिए अलग स्थान है। बसों से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग बनी है।

दो बजे से जनसभा, सीएसए में उतरेंगे हेलीकाप्टर

राहुल गांधी और अखिलेश यादव अपराह्न दो बजे जनसभा स्थल पर आएंगे। इससे पहले दोनों नेताओं के हेलीकाप्टर सीएसए स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.