Move to Jagran APP

गर्मी से पाना है छुटकारा तो घूम आएं उत्तराखंड, IRCTC लेकर आया 11 दिन का स्पेशल टूर पैकेज; पढ़ें बजट

IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train आइआरसीटीसी पहली बार भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से मानसखंड यात्रा कराएगी। यह उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से किया जा रहा है। इधर गर्मी में बढ़ती भीड़ से निजात पाने के लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में पटना और आरा के रास्ते उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

By jayant kumar Edited By: Shashank Shekhar Published: Mon, 27 May 2024 01:49 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 01:49 PM (IST)
गर्मी से पाना है छूटकारा तो घूम आए उत्तराखंड, IRCTC लेकर आया 10 दिन का स्पेशल टूर पैकेज (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, बरौनी (बेगूसराय)। आइआरसीटीसी उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से पहली बार भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, मानसखंड यात्रा कराएगी।

रविवार को बरौनी जंक्शन पर जानकारी देते हुए आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय अधिकारी रांची के अरविंद चौधरी, टूरिज्म मानिटर पटना, नरेंद्र कुमार सिंह एवं स्टेशन सुपरवाइजर ललित कुमार ने बताया यह पहल पूर्वी भारत के यात्रा प्रेमियों को उत्तराखंड के छिपे रत्नों की खोज करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से है।

10 रात एवं 11 दिन की होगी यात्रा 

उन्होंने कहा कि स्पेशल टूरिज्म ट्रेन एक व्यापक यात्रा कार्यक्रम को कवर करेगा। इसमें अल्मोड़ा, भीमताल, चंपावत, लोहाघाट, चौकोरी, नैनीताल एवं टनकपुर शामिल है।

हावड़ा से शुरू होकर यह तीर्थ और विरासत यात्रा कुल 10 रात एवं 11 दिन में पूरी होगी। यात्रियों को चढ़ने एवं उतरने की सुविधाएं विभिन्न स्टेशनों पर व्यवस्थित की गई है।

इनमें हावड़ा, वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर, सिवान, छपरा, गोरखपुर स्टेशन शामिल हैं। इस पैकेज में वातानुकूलित थ्री टियर ट्रेन यात्रा, होटल, होम स्टे ठहरने की सुविधाएं शामिल हैं।

पटना व आरा के रास्ते उधना के लिए जाएगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने पटना और आरा के रास्ते उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के जयनगर से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 28 मई को जयनगर से दो बजे खुलेगी।

जयनगर से ट्रेन खुलने के बाद मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा एवं बख्तियारपुर होते हुए 10.20 बजे पटना पहुंचेगी।

यही ट्रेन 11.25 बजे आरा, 12.30 बजे बक्सर होते हुए प्रयागराज जाएगी। वहां से यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी के रास्ते 29 मई को उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 

Cyclone Remal को लेकर रेलवे अलर्ट, लंबी दूरी की छह ट्रेनें रद्द; एक को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

Train Rescheduled: ट्रेनों की लेटलतीफी से 7 रेलगाड़ियां की गईं रिशेड्यूल, अब इस समय होंगी रवाना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.