Move to Jagran APP

अयोध्‍या में पीएम के रोड शो में शामिल हुए इकबाल अंसारी, कहा- नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव में पहली बार रामनगरी में प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करने पहुंचे तो रविवार की शाम यादगार बन गई। रोड शो में पीएम मोदी का अभिनंदन करने पहुंचे मंदिर मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें। मंदिर गेट के पास ही उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियों से उनका अभिनंदन किया।

By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Published: Mon, 06 May 2024 11:12 AM (IST)Updated: Mon, 06 May 2024 11:12 AM (IST)
अयोध्‍या में रोड शो के दौरान पीएम मोदी, इकबाल अंसारी।

प्रहलाद तिवारी, अयोध्या। आध्यात्म की नगरी में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उल्लास छलकता रहा। कोई शंख बजा रहा है तो कोई पुष्पवर्षा कर रहा है। रोड शो में पीएम मोदी का अभिनंदन करने पहुंचे मंदिर मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें। मंदिर गेट के पास ही उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियों से उनका अभिनंदन किया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए इकबाल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। 10 वर्ष के शासन में देश का मान पूरे विश्व में बढ़ा है।

loksabha election banner

लोकसभा चुनाव में पहली बार रामनगरी में प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करने पहुंचे तो रविवार की शाम यादगार बन गई। मोदी के स्वागत में उमड़ा जनसमुद्र सबका साथ-सबका विश्वास की पुष्टि करता प्रतीत हुआ। जनसमूह के इस प्यार और समर्पण को देखकर मोदी की आंखों में उजाले के नए प्रतिबिंब उभरते नजर आए। रामपथ पर दोनों तरफ कतारबद्ध लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। मोदी की झलक पाने के लिए दोपहर तीन बजे से ही रामपथ पर बनाए गए 77 ब्लाकों में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था।

पीएम ने ल‍िया साधु-संतों का आशीर्वाद   

प्रचंड गर्मी में पसीने को रुमाल से सुखा रही दरियाबाद की रीता व मवई की तारादेवी ने कहा क‍ि मोदी को देखने के लिए आए हैं। इसमें क्या धूप, क्या छांव। सबसे पहला ब्लॉक वेदपाठी ब्राह्मण समूह का था। दूसरे ब्लॉक में मौजूद साधु-संत प्रधानमंत्री के पहुंचते ही पुष्पवर्षा करने लगे। पीएम मोदी ने दोनों हाथों से प्रणाम कर साधु-संतों से आशीर्वाद लिया।

इसके आगे किसान, छात्र, योगाचार्य समूह, सिंधी समाज, मुस्लिम, शिक्षक सभी मोदी का अभिनंदन करने को आतुर दिखे। सिर पर टोपी लगाए और गले में भाजपा का गमछा डाले मुस्लिम वर्ग के लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखे। प्रधानमंत्री ने उनका भी अभिवादन स्वीकार किया। अयोध्या में राम जन्मभूमि के ठीक बगल गेट नंबर-11 के पास रहने वाले नूर आलम भी प्रधानमंत्री का स्वागत कर अपने को धन्य समझते हैं। नूर आलम ने बताया कि वह रामलला के पड़ोसी होने का धर्म निभाने आए हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi In Ayodhya: अयोध्या में PM मोदी ने रामलला को किया साष्टांग प्रणाम, रामनगरी में घंटेभर का रोड शो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.