Move to Jagran APP

बिहार में इन 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, केवल एक दल को मात देने का टारगेट; RJD-Congress से क्या कहा?

Bihar Politics In Hindi हर बार की तरह इस बार भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। ओवैसी की पार्टी बिहार के नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बीच एआईएमआईएम ने इंडी गठबंधन को खुला ऑफर भी दे दिया है। एआईएमआईएम ने खुलकर यह भी बता दिया है कि बिहार में किस पार्टी को वह टारगेट करना चाहते हैं।

By Shailesh Bharti Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 30 Apr 2024 09:11 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 09:11 AM (IST)
एआईएमआईएम बिहार के नौ लोकसभा सीट पर लड़ेगी चुनाव

संवाद सहयोगी, (किशनगंज)। Bihar Politics In Hindi किशनगंज संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के बाद अब एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी बिहार के अन्य नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के जेनरल सेक्रेटरी इंजीनियर आफताब अहमद ने यह घोषणा की।

loksabha election banner

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) से कहा भाजपा को रोकना चाहते है तो हमारे पार्टी द्वारा उतारे जा रहे सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे। किशनगंज के बाद एआईएमआईएम पार्टी अब बिहार के नौ अलग-अलग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही है।

शिवहर सीट से राणा रणजीत सिंह के नाम की घोषणा 

पार्टी के जनरल सेक्रेटरी आफताब अहमद ने किशनगंज स्थित बिहार पार्टी कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों को बताया कि बिहार के शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकिनगर नगर या मोतिहारी दोनों में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है।

उन्होंने कहा कि शिवहर सीट से राणा रणजीत सिंह के नाम की घोषणा की गई है। बाकी अन्य प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी। इस दौरान उन्होंने किशनगंज लोकसभा सीट के प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की जीत का दावा भी किया।

हम किसी का वोट काटने नहीं जा रहे- अख्तरुल ईमान

बताते चलें कि अख्तरुल ईमान किशनगंज लोकसभा सीट से एआईएमआईएम की टिकट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव लड़ चुके है।

वहीं एआईएमआईएम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद की खिंचाई करते हुए उसे भाजपा (BJP) की बी टीम बताया। अख्तरुल इमान ने कहा कि जहां-जहां अल्पसंख्यकों दलितों और पिछड़ों के साथ नाइंसाफी हुई है, वहां इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हम किसी का वोट काटने नहीं जा रहे हैं।

अख्तरुल ने कहा कि अगर सही मायने में इंडिया गठबंधन भाजपा (BJP) को रोकना चाहती है तो हमारे ऐलान किए गए नौ सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे। उन्होंने कहा कि हम अगर चुनाव जीतकर आते हैं तो भाजपा के खिलाफ जो भी लोग आएंगे उसके समर्थन में पार्टी खड़ा उतरेगी।

इस दौरान उन्होंने पूर्व में 15 सीट पर प्रत्याशी उतारने की बात पर कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सीटों का आंकलन के बाद आगे की रणनीति तैयार करते हैं।

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan: 'जब तक मैं जिंदा हूं...', चुनाव के बीच चिराग पासवान का बड़ा एलान; सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.