Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात, दो बेटियों का कत्ल कर पिता ने खुद को उतारा मौत के घाट

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 08:26 PM (IST)

    हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां सेक्टर-8 में निखिल नामक एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

    Hero Image
    दो बेटियों की हत्या करने के बाद पिता ने आत्महत्या कर ली।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर आठ में हृदय को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बेहद दुखद घटना में एक युवक ने पहले अपनी डेढ़ माह और दो साल की बेटी को फंदे से लटकाया। फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। साथ रहने वाले बुजुर्ग पिता किसी काम से बाहर गए थे और भाई ड्यूटी पर था। देर शाम को जब पिता घर आए तो बेटे और पोतियों को लटकते देखा। इसके बाद पुलिस को व दूसरे बेटे को सूचित किया।

    बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की मौत से परेशान चल रहा था। सेक्टर आठ में मकान नंबर 1195 के ग्राउंड फ्लोर पर उदयशंकर गोस्वामी रहते हैं। उनका बड़ा बेटा मनीष पहली मंजिल पर रहता है। मनीष की पत्नी का देहांत दो साल पहले हो गया था। उसके बच्चे नाना-नानी के यहां गए थे। छोटा बेटा निखिल गोस्वमी अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रह रहा था।

    बताया गया कि निखिल की शादी साल 2019 में पूजा से हुई थी। इनकी दो साल की बच्ची सिद्धि थी। डेढ़ महीने पहले ही पूजा ने दूसरी बच्ची को जन्म दिया और डिलीवरी के दौरान ही पूजा की मौत हो गई। निखिल की छोटी बच्ची का नाम रिद्धि रखा गया। 

    पुलिस के अनुसार, उस समय पूजा के मायके पक्ष को पूजा की मौत की सूचना नहीं दी गई थी और अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इससे निखिल के ससुराल वाले खफा थे। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मामले की जांच की मांग कर रखी हैं। पुलिस पूजा की मौत के मामले की जांच कर रही हैं। निखिल पहले ठेकेदार के अधीन निजी कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। लगभग 4-5 महीने से वो कोई काम नहीं कर रहा था। पत्नी की मौत के बाद वह गुमसुम रहने लगा था। 

    पिछले पांच दिन से निखिल ने खाना पीना भी छोड़ दिया था। बृहस्पतिवार शाम को किसी काम से निखिल के पिता उदयशंकर बाहर गए थे। जब वह शाम साढ़े सात बजे घर वापस आए तो देखा कि बाहर वाले कमरे में एक ही पंखे पर रिद्धि और सिद्धि फंदे पर लटकी पड़ी हैं। अंदर वाले कमरे में निखिल खुद फंदे पर लटका था। मामले की जानकारी निखिल के पिता आसपास के लोगों को दी।

    इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई और फिर उदयशंकर ने बेटे मनीष को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर और निखिल के पिता और भाई से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

    पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख जताया।