Move to Jagran APP

टीवी पर राज करने के बाद अब Anupamaa ने सियासत में रखा कदम, मिथुन चक्रवर्ती की तरह रूपाली ने थामा BJP का हाथ

स्टार प्लस के शो Anupamaa पिछले कई सालों से टेलीविजन पर राज कर रहा है। राजन शाही के इस शो में रूपाली गांगुली फेमस बहू अनुपमा का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्मों और टेलीविजन पर एक लंबी पारी खेलने के बाद रूपाली ने अब राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है। बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Published: Wed, 01 May 2024 12:43 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 01:32 PM (IST)
Anupamaa एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने ज्वाइन की BJP/ Photo- Twitter ANI

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रूपाली गांगुली टेलीविजन का एक जाना-माना चेहरा हैं। राजन शाही के निर्देशन में बना उनका शो 'अनुपमा' पिछले कई सालों से टीवी पर नंबर 1 बना हुआ है। अपने इस किरदार से उन्होंने हमेशा आम आदमी को एक कनेक्टिविटी महसूस करवाई है। टेलीविजन के अलावा बॉलीवुड में भी अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने काफी काम किया है। फिल्मों और टीवी की दुनिया में एक लंबी पारी खेलने के बाद अब सबकी चहेती 'अनुपमा' रूपाली गांगुली ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है। BJP के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है।

loksabha election banner

इन सबको मुझपर एक दिन गर्व हो- रूपाली गांगुली 

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि रूपाली गांगुली ने दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। रूपाली गांगुली ने कहा,

"एक नागरिक के नाते ही सही, हम सबको इसमें सहभागी होना चाहिए। महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के माध्यम से कई सारे लोगों से मिलती हूं। जब मैं विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो मुझे लगता है कि मैं भी इसमें सहभागी बनूं।  मुझे विनोद तावड़े जी का मार्गदर्शन मिला और मैं यहां पर आ गयी हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश सेवा करूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढूं और जिन्होंने मुझे आज शामिल किया है भाजपा में उन सबको मुझपर गर्व हो। आज मुझे आप सबका आशीर्वाद और साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं सही करूं और अच्छा करूं, गलत करूं तो आप सब मुझको बताइएगा"। 

इस फिल्म से रखा था मनोरंजन जगत में कदम 

अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का राजनीतिक सफर किस तरह का होगा, ये तो आगे आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन हिंदी फिल्मों और टीवी में उनकी पारी काफी अच्छी रही है। रूपाली गांगुली ने साल 1985 में अनिल कपूर के अपोजिट फिल्म 'साहेब' से कदम रखा था।

इसके बाद उन्होंने फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन, दो आंखें बारह हाथ, जैसी फिल्मों में काम किया था। रूपाली ने फिल्म 'अंगारा' में मिथुन चक्रवर्ती संग काम किया था। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती भी बीजेपी के सदस्य हैं। 

टीवी की महारानी हैं 'अनुपमा'

बॉलीवुड में रूपाली गांगुली का सिक्का भले ही न चला हो, लेकिन टीवी की दुनिया में वो छा गयीं। उन्होंने साल 2000 में सुकन्या से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उनका पहला चलने वाला शो सुराग: द क्लू था। इसके बाद उन्होंने संजीवनी में डॉ सिमरन चोपड़ा का किरदार अदा किया। हालांकि, साल 2004 में आए उनके कॉमेडी सटायर शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मोनिशा का किरदार निभाया था। 

rupali ganguly anupamaa join bjp

इस बीच रूपाली गांगुली ने कई शोज किए, लेकिन उन्हें जो पहचान 'अनुपमा' ने दिलाई, वो कोई और नहीं दिला पाया। अनुपमा लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। 2020 में राजन शाही का ये शो 'अनुपमा' टीवी पर ऑनएयर हुआ था और तबसे अब तक ये शो टीआरपी में नंबर 1 बना हुआ है। इस शो ने रूपाली गांगुली को टेलीविजन की दुनिया की 'महारानी' बना दिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.