Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024 के लिए Indian Team के 10 खिलाड़ी पहुंचे न्यूयॉर्क, रोहित शर्मा ने शेयर की तस्वीर

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का पहला जत्था न्यूयॉर्क पहुंच गई। इस जत्थे में 10 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ शामिल है। रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचने पर रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इसकी पुष्टि की। रोहित जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत शिवम दुबे रवींद्र जडेजा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल थे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Sun, 26 May 2024 10:51 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 10:51 PM (IST)
टीम इंडिया पहुंची न्यूयॉर्क। रोहित ने फोटो की शेयर। फोटो- सोशल मीडिया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का पहला जत्था न्यूयॉर्क पहुंच गई। इस जत्थे में 10 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ शामिल है। रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचने पर रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इसकी पुष्टि की।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार सुबह न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपने 10 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ टीम की एक सेल्फी शेयर की। पहले जत्थे में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी दल भी शामिल थे।

रोहित सहित 10 खिलाड़ी पहुंचे न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क पहुंचने वाले खिलाड़ियों में रोहित, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल थे। उनके साथ रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी अमेरिका पहुंचे। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या सहित अन्य खिलाड़ी अगले बैच में रवाना होंगे। 

यह भी पढे़ं- IPL 2024 Final: पैट कमिंस को जिंदगीभर होगा अपने फैसले पर पछतावा, एक दांव पड़ा उलटा और सनराइजर्स हैदराबाद चेन्‍नई में हुई 'बदनाम'

पांच जून को भारत खेलेगा पहला मैच

2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाए। भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। उससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारत का सामना 9 जून को पाकिस्तान से होगा, इसके बाद ग्रुप ए में सह-मेजबान अमेरिका (12 जून) और कनाडा (15 जून) के साथ मैच होंगे।

यह भी पढे़ं- कहां हैं Hardik Pandya? तलाक की अफवाहों के बीच टीम इंडिया के साथ नहीं गए अमेरिका, फैंस ने जताई यह आशंका


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.