Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 Final: पैट कमिंस को जिंदगीभर होगा अपने फैसले पर पछतावा, एक दांव पड़ा उलटा और सनराइजर्स हैदराबाद चेन्‍नई में हुई 'बदनाम'

    Updated: Sun, 26 May 2024 09:50 PM (IST)

    आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के पैर पिच पर टिकने नहीं दिए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 100 का स्कोर भी नहीं छुआ था कि उसके 8 विकेट गिर चुके थे। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। चेपॉक में हुई शनिवार की बारिश का फायदा केकेआर ने उठाया।

    Hero Image
    पैट कमिंस ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी का फैसला। फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला पहले ही ओवर में गलत साबित हो गया। मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर टीम को बड़ा झटका दिया। पैट कमिंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उलटा पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता नाइट राइडर्स 10 साल बाद फाइनल में पहुंची है। चेपॉक के स्टेडियम पर टीम ने गंभीर की मेंटरशिप में कमाल का प्रदर्शन किया। क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाई और फाइनल का टिकट हासिल किया। इसके बाद फाइल मुकाबले में एक बार फिर से गेंदबाजों ने कहर बरपाया।

    मिचेल स्टार्क ने की तबाही की शुरुआत

    पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने विकेट लेकर केकेआर का दबदबा कायम कर दिया। दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट गिरा। टीम ने 50 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। टीम 100 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंची थी कि उसके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। चेपॉक में शनिवार को हुई बारिश के चलते पिच से गेंदबाजों को स्विंग मिला।

    यह भी पढ़ें- KKR vs SRH: ट्रेविस हेड फाइनल में बने 'चोकर', 'गोल्‍डन डक' पर हुए आउट, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दोहराई अपनी ये गलती

    'पिच पढ़ने में हमेशा बुरा रहा हूं'

    टॉस के समय कमिंस ने कहा था, विकेट काफी अच्छी दिख रही है। पिच को पढ़ने में मैं कभी अच्छा नहीं रहा। पिछली रात को यहां पर ओस का असर बिल्कुल भी नहीं था। आज भी शायद वैसा ही हो। हम एक तरह की अलग शैली के साथ अपना क्रिकेट खेल रहे हैं। हर दिन यह काम नहीं करता लेकिन जिस दिन यहां करता है, विपक्षी टीम को काफी नुकसान होता है।

    यह भी पढे़ं- KKR vs SRH: मिचेल स्‍टार्क की 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट' ने उड़ाए अभिषेक शर्मा के होश, करीब 6 इंच घूमी गेंद और ले उड़ी स्‍टंप- Video