Move to Jagran APP

Kumar Sangakkara ने भी ठुकरा दिया भारतीय टीम के हेड कोच बनने का गोल्‍डन ऑफर, ये कहकर किया इनकार

राजस्‍थान रॉयल्‍स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने भारतीय टीम के हेड कोच की रेस से खुद को बाहर कर लिया है। श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान ने भारतीय हेड कोच बनने की बात यह कहकर खत्‍म की है कि उनके पास समय नहीं है। पता हो कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Sat, 25 May 2024 03:12 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 03:12 PM (IST)
कुमार संगकारा ने भारतीय हेड कोच बनने से किया इनकार (Pic Credit - IPL X)

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान और राजस्‍थान रॉयल्‍स के मौजूदा क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने भारतीय टीम के हेड कोच की रेस से खुद को बाहर कर लिया है। संगकारा भारतीय हेड कोच की रेस से बाहर होने वाले नए विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं।

कुमार संगकारा ने यह कहते हुए भारतीय हेड कोच पद को अपनाने से इनकार किया कि उनके पास समय नहीं हैं। बता दें कि बीसीसीआई इस समय भारतीय टीम के हेड कोच को ढूंढने में जुटा हुआ है। वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर भारतीय हेड कोच कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है।

ऑस्‍ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग व जस्टिन लैंगर, न्‍यूजीलैंड के स्‍टीफन फ्लेमिंग और जिंबाब्‍वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर पहले ही इस भूमिका को अपनाने से किनारा कर चुके हैं। कुमार संगकारा ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के दूसरे क्‍वालीफायर गंवाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय हेड कोच के बारे में अपनी राय व्‍यक्‍त की।

यह भी पढ़ें: '1000 गुना ज्‍यादा…', भारतीय हेड कोच को लेकर Justin Langer ने फोड़ा बम, KL Rahul के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा 

कुमार संगकारा का बयान

मुझसे अब तक संपर्क नहीं किया गया और मेरे पास भारतीय हेड कोच बनने का समय नहीं है। मैं पूर्णकालिक रूप से भारतीय कोचिंग सेवा के लिए समर्पित नहीं हो सकता। मैं राजस्‍थान रॉयल्‍स में अपने कार्यकाल से खुश हूं और देखते हैं कि आगे क्‍या होता है।

बता दें कि कुमार संगकारा का राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ कार्यकाल अब तक अच्‍छा रहा है। 46 साल के संगकारा के कार्यकाल में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने तीन साल में दो बार प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया।

संदीप शर्मा की जमकर की तारीफ

कुमार संगकारा ने संदीप शर्मा की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने पूरे सीजन में अपने मिश्रण से काफी प्रभावित किया। संदीप शर्मा ने 11 पारियों में 13 विकेट चटकाए। कुमार संगकारा ने कहा, ''मेरे ख्‍याल से उसकी भूमिका बदलने पर काफी फायदा मिला। हमें हमेशा से पता था कि अन्‍य टीमों ने उसे शुरुआती ओवर में इस्‍तेमाल किया। मगर जिस तरह की गति और शैली है उसे देखते हुए हमने उसका बीच के ओवर में काफी फायदा उठाया।''

बता दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स को शुक्रवार को दूसरे क्‍वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 39 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। रॉयल्‍स ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को मात देकर दूसरे क्‍वालीफायर में प्रवेश किया था। इस हार के साथ ही राजस्‍थान रॉयल्‍स के दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं गौतम गंभीर, बस BCCI को माननी पड़ेगी उनकी एक बात


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.