Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ जवान ने वीडियो जारी कर गृहमंत्री पर उठाए सवाल

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 11:49 AM (IST)

    सीआरपीएफ के एक जवान ने वीडियो जारी कर गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल खड़ा किया है।

    Hero Image
    सीआरपीएफ जवान ने वीडियो जारी कर गृहमंत्री पर उठाए सवाल

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। सुकमा हमले के बाद बंगाल में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने वीडियो जारी कर गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल खड़ा किया है। उनका नाम पंकज मिश्रा है। दुर्गापुर के बटालियन नंबर 221 में तैनात पंकज ने फेसबुक पर यह वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने ना सिर्फ राजनाथ सिंह बल्कि मीडिया पर भी हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आत्महत्या करने वाले सीआरपीएफ के जवानों का आंकड़ा भी अपनी प्रोफाइल पर डाला है। इसके साथ जारी वीडियो में वे राजनाथ सिंह को शहीदों के घर जाकर उनके परिजनो से मिलने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में पंकज ने कहा है 'उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि सीआरपीएफ के यही जवान अमित शाह जैसे नेताओं को सुरक्षा देते हैं। हमने भाजपा को नहीं बल्कि मोदी को वोट दिया है, लेकिन राजनाथ जैसे लोग प्रधानमंत्री को गुमराह कर रहे हैं।'


    मीडिया पर हमला बोलते हुए पंकज ने कहा है 'टीवी पर जो विशेषज्ञ सुरक्षा बलों की ट्रेनिंग पर सवाल उठाकर सैनिकों की समस्याएं गिनवाते हैं, उनकी बजाय जवानों से बातकर के ही उनकी वास्तविक परेशानी को समझा जा सकता है।' वीडियो जारी करने के एवज में सजा की संभावना पर उन्होंने कहा है कि इसके लिए उन्हें जो भी सजा मिलती है, वे तैयार हैं।

    आरा के वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी से स्नातक करने वाले पंकज वर्ष 2013 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। देश के अंदर लगातार बढ़ते हमले के बावजूद मोदी सरकार की लीक से परे राजनाथ के ढुलमुल रवैये को लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी फेसबुक पर जाहिर की है।

    गौरतलब है कि जनवरी में जवानों को खराब खाना देने का वीडियो साझा करने वाले सैनिक तेज बहादुर यादव को बर्खास्त कर दिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि पंकज के वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया होती है। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने इसपर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
    यह भी पढ़ेंः ममता बोलीं, बंगाल को टारगेट किया तो दिल्ली को नहीं छोड़ेंगे 

    यह भी पढ़ेंः अमित शाह बोले, सोनार बांग्ला' के लिए परिवर्तन जरूरी