Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 फतह के लिए अमित शाह बटालियन तैयार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 10:20 PM (IST)

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि बंगाल में अगली सरकार भाजपा की होगी।

    Hero Image
    2019 फतह के लिए अमित शाह बटालियन तैयार

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अगले लोकसभा चुनाव का जमीनी आधार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अभी से तैयार कर लिया है। आने वाले पांच महीने में उन 120 लोकसभा सीटों को जीतने का मंत्र भी तैयार करने की कोशिश होगी जहां पार्टी इस बार जीत दर्ज करना चाहती है। इस क्रम में जहां खुद शाह तीन महीने से ज्यादा का वक्त दौरे में गुजारेंगे। वहीं छह सौ चुने हुए कार्यकर्ताओं को अलग अलग लोकसभा क्षेत्र में उतारा जाएगा। ये फुलटाइम कार्यकर्ता 2019 वोटिंग के दिन तक क्षेत्र में डटे रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में नक्सलबाड़ी से पार्टी के विस्तार कार्यक्रम की शुरूआत करने वाले शाह की नजरें अडिग हैं। उनका दौरा कुछ इस कदर तैयार किया गया है कि एक साथ संगठन से लेकर चुनावी रणनीति तक साधी जा सके। शाह सितंबर तक के अपने 95 दिनों के दौरे में हर पहलू की समीक्षा करेंगे। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से फोकस उन 120 सीटों पर है जहां शाह को भाजपा के लिए जीतने की क्षमता दिख रही है।

    यह भी पढ़ें: बीएसएनएल अधिकारियों का भूख हड़ताल खत्म

    इन क्षेत्रों में पूरा दम लगेगा। वैसे शाह ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि किसी भी लोकसभा क्षेत्र का कोई भी बूथ अनछुआ न रहे। इस क्रम में छह सौ ऐसे पूर्णकालिक तैयार हैं जो अभी भी लोकसभा क्षेत्र में डटेंगे और वोटिंग के दिन तक वहीं मौजूद रहेंगे। जबकि पांच लोकसभा क्षेत्रों में एक मानीटर तैनात होंगे। 11 करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले शाह ने उन सभी को कहीं न कहीं किसी न किसी कार्यक्रम में जोड़ने की योजना भी तैयार कर ली है। यानी धीरे धीरे उन्हें सक्रिय कार्यकर्ता में बदलने की कोशिश शुरू हो चुकी है।

    पश्चिम बंगाल के बाद शाह ओडिशा, गुजरात, तेलंगाना और लक्षद्वीप में भी तीन तीन दिन बूथों का दौरा करेंगे। कोशिश यह होगी कि 2019 से पहले देश का कोई बूथ ऐसा न बचे जहां भाजपा का कार्यकर्ता न हो। जाहिर है विपक्षी दल जहां एकजुटता की अधूरी कोशिशों मे ही उलझे हैं, वहीं शाह ने लड़ाई का खाका भी तैयार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: दम तोड़ रहा स्वच्छ भारत मिशन