Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल अधिकारियों का भूख हड़ताल खत्म

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 11:41 PM (IST)

    आसनसोल : बीएसएनएल के अधिकारियों का स्केल बढ़ाए जाने की बजाय कम किये जाने व पदोन्नति मिलने के डेढ़ वर

    Hero Image
    बीएसएनएल अधिकारियों का भूख हड़ताल खत्म

    आसनसोल : बीएसएनएल के अधिकारियों का स्केल बढ़ाए जाने की बजाय कम किये जाने व पदोन्नति मिलने के डेढ़ वर्ष बाद भी पदोन्नति के स्थान पर आसीन न किये जाने से बीएसएनएल अधिकारियों की हो रहा नुकसान के विरोध में बीएसएनएल अधिकारियों का आसनसोल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में मंगलवार से चल रहा भूख हड़ताल गुरुवार की शाम महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त हो गया। वहीं शुक्रवार को सभी अधिकारी सामूहिक छुट्टी में रहेंगे। भूख हड़ताल में शामिल ऑल इंडिया गेजटेड टेलीकॉम आफिसर एसोसियेशन आसनसोल मंडल के अध्यक्ष सदाब इमरान खान ने कहा कि बीएसएनएल के अधिकारियों का स्केल ई टू था, जिसे संचार निगम ने ई वन कर दिया है। बीएसएनएल ने संचार निगम को ई टू लागू करने के लिए आवेदन भेजा था जिसे संचार निगम ने रद कर दिया। इसके विरोध में ही संचार निगम अधिकारी एसोसियेशन एव ऑल इंडिया गेजटेड टेलीकॉम अधिकारी एसोसियेशन राष्ट्रीय स्तर पर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल कर ई टू को पुन लागू करने की मांग कर रहा है। श्री खान ने बताया कि अधिकारियों की पदोन्नति के लिए विभाग को डेढ़ वर्ष पहले हो सूचना आ चुकी है। लेकिन विभाग की ओर से अभी तक अधिकारियों को पदोन्नति नहीं किया गया है। इसके कारण अधिकारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। अधिकारियों को अवकाश में 30 प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए था लेकिन विभाग की ओर से 21 प्रतिशत ही लाभ मिल रहा है, इसे पुन लागू किये जाने की मांग भी शामिल है। कहा कि शुक्रवार को सभी अधिकारी छुट्टी में रहेंगे। भूख हड़ताल में एसएनईए के सचिव चंचल सेन, समीर दास, इआइजीईटीओए की ओर से यूके ओझा, प्रभात घोष, सूरज सोरेन आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें