शादी के तीन सप्ताह बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन, पकड़ने पर कर बैठी ऐसी जिद..
शादी की रचाई मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था और दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई। पकड़े जाने पर वह ऐसी जिद पर अड़ गई कि ससुराल वालों के साथ ही परिजन भी सकते में आ गए।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: शादी की रचाई मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था और दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई। जब उसे तलाशकर पकड़ा तो वह ऐसी जिद पर अड़ गई कि ससुराल वालों के साथ ही परिजन भी सकते में आ गए। पुलिस के समझाने के भी सारे प्रयास उसके आगे विफल हो गई।
शहर की एक कालोनी की युवती का विवाह गढ़ीनेगी क्षेत्र में 11 अक्टूबर को हुआ था। बताया जा रहा है कि युवती का पहले से ही जसपुर खुर्द निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। माता-पिता ने मर्जी के खिलाफ जबरन उसका विवाह करा दिया।
पढ़ें-दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा घर से फरार; ससुरालवाले दहेज के एसी की हवा लेते रहे
चार दिन पहले यह युवती मौका पाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस पर ससुराल वालों के साथ ही मायके वाले भी उसकी खोजबीन करते रहे। वहीं युवती के पिता ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की। इस पर पुलिस ने युवती को प्रेमी संग पकड़ लिया।
पढ़ें:-प्रेमी जोड़े को हाथ पांव बांधकर ले जा रहे थे परिजन, तभी युवती ने किया ऐसा
थाने में लाने के बाद युवती ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई। पुलिस उसे समझाती रही, लेकिन वह प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी रही। इस पर पुलिस ने युवती को मायके वालों के हवाले कर दिया।
पढें: पति को प्रेमिका के साथ देख चढ़ा पत्नी का पारा, धुनाई करके पहुंचाया अस्पताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।