पत्नी के अवैध संबंधों का हुआ शक, पति ने गुस्से में कर दिया ये काम
उसे शादी के 20 साल बाद शक हुआ कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध है। फिर गुस्से में उसने क्या किया आप खुद ही पढ़ लीजिए।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: एक व्यक्ति को शादी के 20 साल बाद शक हुआ कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध है। उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर उसने अपनी पत्नी के साथ ऐसा किया कि आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए।
मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद स्थित रुद्रपुर का है। यहां खेड़ा कालोनी के रहने वाले आरिफ पुत्र अहमद हुसैन की शादी 20 साल पहले हुई थी। वह खेड़ा में ही साइकिल की मरम्मत का काम करता है।
पढ़ें-सो रहा था पति, पत्नी थी किचन में; किरायेदार आया और कर दी ऐसी हरकत
शादी में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन कुछ रोज पहले ही आरिफ को शक हुआ कि उसकी पत्नी पड़ोस की अन्य महिलाओं के साथ रहकर गैर लोगों से मिलती है। कई बार इसके लिए उसका पत्नी से झगड़ा भी हुआ। लेकिन, जब पति का शक ज्यादा बढ़ गया कि वह फिर से किसी से मिलने जा रही है। उसकी त्यौरियां चढ़ गईं। साइकिल का काम करते समय उसके हाथ में रिंच आ गया और उसने उसी रिंच से पत्नी का बेरहमी से सिर फोड़ दिया।
पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म के बाद रचाई शादी, युवक निकला पहले से
महिला के सिर से खून निकलने लगा। उसने शोर मचाया तो आस-पास की महिलाएं उसे अस्पताल ले गई। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
पढ़ें: छह बच्चों की मां को लगा प्रेम रोग, छह साल छोटे चार बच्चों के बाप संग हुई फुर्र..
पढ़ें: साले की पत्नी से दिल लगा बैठा जीजा, पकड़ा गया तो मिली ऐसी सजा
पढ़ें-अश्लील हरकतें करना पड़ा भारी, महिलाओं ने वृद्ध को डंडों व चप्पलों से पीटा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।