Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रात को हुई कहासुनी, सुबह पति के ड्यूटी पर जाने के बाद पत्नी ने लगाई फांसी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 09:27 AM (IST)

    पत्नी से किसी बात को लेकर रात हुई कहासुनी को सुबह शायद पति भूल गया हो, लेकिन पत्नी ने कुछ और ही ठान लिया। पति के ड्यूटी पर निकलने के कुछ देर बाद पत्नी ने फांसी पर लटककर जान दे दी।

    रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: पत्नी से किसी बात को लेकर रात हुई कहासुनी को सुबह शायद पति भूल गया हो, लेकिन पत्नी ने कुछ और ही ठान लिया। पति के ड्यूटी पर निकलने के कुछ देर बाद पत्नी ने फांसी पर लटककर जान दे दी।
    रामनगर के खताड़ी मोहल्ला में आज सुबह तरन्नुम (25 वर्ष) पत्नी शानवाज आलम ने ऊपरी मंजिल के कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी लगा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- भाई की मौत के बाद से बदहवाश बहन ने उठाया ये खौफनाक कदम...
    तरन्नुम का पति सुबह ही हल्द्वानी स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए घर से निकल गया था। घर में तरन्नुम की सास थी। जब सास किसी काम से ऊपर के कमरे में गई, तब जाकर उसने बहू को फांसी पर लटके देखा।


    बताया जा रहा है कि तरन्नुम का मायका हल्द्वानी के वनभुलपुरा क्षेत्र में है। उसका विवाह 14 अक्टूबर 2014 को हुआ था। उसका दस माह का एक बेटा भी है।

    पढ़ें-पहले बच्चों को दूध में दिया जहर, फिर खुद पिया, कारण सुनकर चौक जाएंगे आप
    फांसी की सूचना पर सीओ स्वतंत्र कुमार और कोतवाल बलजीत सिंह भाकुनी ने मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक गत रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शायद इस बात को पति भूल गया हो, लेकिन पत्नी ने फांसी लगाने का खौफनाक कदम उठा लिया।
    पढ़ें-इस महिला को एक माह में पांच बार डस चुके हैं सांप, जानने को क्लिक करें,,,