Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे देकर सेक्‍स को लेकर हुई कहासुनी में की गई महिला की हत्‍या

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2016 07:00 AM (IST)

    दून के नेहरूकॉलोनी क्षेत्र में मिली महिला की अर्धनग्‍न लाश को लेकर दून पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। हत्‍या सेक्‍स के लिए पैसों को लेकर हुई बहस में की गई थी।

    देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून के नेहरूकॉलोनी के चकशाह नगर मोहल्ले में स्थित रेलवे लाइन के किनारे झाडि़यों में मिली महिला की अर्धनग्न लाश का राज पुलिस ने खोल दिया है। महिला की हत्या पैसे देकर सेक्स को लेकर हुई कहासुनी में हुई थी।
    उल्लेखनीय है कि गत 30 जून को रेलवे लाइन के पास झाडि़यों में महिला की अर्धनग्न लाश मिली थी। इसमें पुलिस काफी दिनों से उसकी शिनाख्त करने में जुटी थी। लेकिन काफी दौड़-भाग के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दो बेटों संग गंगा में कूदी थी मां, एक बेटा अभी भी लापता
    एसएसपी देहरादून सदानंद दाते ने बताया कि उस रात दो युवकों रजत और अजय के कहने पर महिला उनसे मिलने आई थी। दोनों युवक उक्त महिला के साथ शारिरिक संबंध बनाना चाहते थे। महिला ने रजामंदी के बाद इसके एवज में चार हजार रुपए की मांग की।

    पढ़ें: बाजार गई युवती पर बदमाशों ने किया ब्लेड से हमला, किया घायल
    मगर हत्यारोपी दो हजार पर अड़े हुए थे। जब महिला उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने गुस्से में आकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वे महिला के शव को वहीं झाडि़यों के पास फेंककर चले गए।
    पुलिस ने बताया कि महिला का दो बार तलाक हो चुका था। महिला अपने परिवार से अलग रह रही थी। महिला के परिजनों को बुलाकर उनसे भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। उधर, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    पढ़ें:-'उसकी शादी हो गई तो मेरा दिल टूट गया' लिखकर जिंदगी छोड़ गया युवक