यूजीसी नेट की आंसर की और ओएमआर जारी, कर सकते हैं चेलेंज
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) 2017 की आंसर की और ओएमआर शीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 22 जनवरी को ली गई थी।

देहरादून, [जेएनएन]: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) 2017 की आंसर की और ओएमआर शीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 22 जनवरी को ली गई थी।
सीबीएसई ने यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया है और परीक्षा के बाद उम्मीदवार परीक्षा की आंसर की और पेपर एनालिसिस का इंतजार कर रहे हैं। साल में दो बार आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था।
कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बोर्ड ने पिछले साल नेट के आयोजन को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर की थी। हालांकि विश्वविद्यालयों अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बोर्ड को व्यवस्था को अभी जारी रखने के लिए कहा।
सीबीएसई ने अभी तक जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी नहीं की है जो सामान्य तौर पर हर साल अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी की जाती है। सीबीएसई ने अब परीक्षा साल में एक बार कराने की बात कही है। इस अनिश्चितता के बीच जनवरी माह में हुई परीक्षा की आंसर की व ओएमआर भी जारी नहीं की गई थी। बहरहाल अब यह सीबीएसई की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है।
परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 8 मई तक अपनी आंसर की और ओएमआर शीट चेक कर सकते हैं। किसी भी सवाल के जवाब पर दावा करने के लिए उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1000 रुपये देखर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर दावे के अनुरूप बोर्ड इस आपत्ति को सही मान लेता है अभ्यर्थी को हजार रुपये वापस दिए जाएंगे। अन्यथा यह रकम वापस नहीं मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।