Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजीसी नेट की आंसर की और ओएमआर जारी, कर सकते हैं चेलेंज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 06:00 AM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) 2017 की आंसर की और ओएमआर शीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 22 जनवरी को ली गई थी।

    Hero Image
    यूजीसी नेट की आंसर की और ओएमआर जारी, कर सकते हैं चेलेंज

    देहरादून, [जेएनएन]: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) 2017 की आंसर की और ओएमआर शीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 22 जनवरी को ली गई थी। 

    सीबीएसई ने यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया है और परीक्षा के बाद उम्मीदवार परीक्षा की आंसर की और पेपर एनालिसिस का इंतजार कर रहे हैं। साल में दो बार आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बोर्ड ने पिछले साल नेट के आयोजन को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर की थी। हालांकि विश्वविद्यालयों अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बोर्ड को व्यवस्था को अभी जारी रखने के लिए कहा। 

    सीबीएसई ने अभी तक जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी नहीं की है जो सामान्य तौर पर हर साल अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी की जाती है। सीबीएसई ने अब परीक्षा साल में एक बार कराने की बात कही है। इस अनिश्चितता के बीच जनवरी माह में हुई परीक्षा की आंसर की व ओएमआर भी जारी नहीं की गई थी। बहरहाल अब यह सीबीएसई की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है।

    परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 8 मई तक अपनी आंसर की और ओएमआर शीट चेक कर सकते हैं। किसी भी सवाल के जवाब पर दावा करने के लिए उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1000 रुपये देखर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर दावे के अनुरूप बोर्ड इस आपत्ति को सही मान लेता है अभ्यर्थी को हजार रुपये वापस दिए जाएंगे। अन्यथा यह रकम वापस नहीं मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सक बनने को नीट की छूट

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः खत्म हो सकती है मेडिकल फीस में रियायत

    यह भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज सेना को सौंपने की हो रही तैयारी