Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक बना हैवान, पोर्न फिल्म दिखाकर दो मासूम से किया कई बार रेप

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 04:16 PM (IST)

    शिक्षक ने कक्षा सात की दो छात्राओं को कोचिंग में मोबाइल पर पोर्न फिल्म दिखाकर कई बार दुष्कर्म किया। एक्स्ट्रा क्लास के बहाने यह दोनो छात्राओं को रोकता था।

    शिक्षक बना हैवान, पोर्न फिल्म दिखाकर दो मासूम से किया कई बार रेप

    कानपुर (जेएनएन)। कोचिंग मंडी के रूप में विख्यात कानपुर में एक टीचर ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को बेहद कलंकित कर दिया। इस शिक्षक ने कक्षा सात की दो छात्राओं को कोचिंग में मोबाइल पर पोर्न फिल्म दिखाकर कई बार दुष्कर्म किया। एक्स्ट्रा क्लास के बहाने यह दोनो छात्राओं को रोकता था। पुलिस ने कल इस वहशी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। कोचिंग में बड़ी मात्रा बेहद आपत्तिजनक सामान मिलने के कारण उसको सील कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर दक्षिण क्षेत्र में नौबस्ता में कोचिंग संचालक अनिल गौड़ मूलरूप से शिवराजपुर का रहने वाला है। उसने लंबे समय तक ने कक्षा सात की दो छात्रओं को प्रैक्टिकल के नाम पर पोर्न फिल्म दिखाकर हवस का शिकार बनाया। एसएसपी के आदेश पर कल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फोरेंसिक टीम ने कोचिंग से शराब व खून से सना रुमाल और अश्लील वस्तुएं बरामद की हैं।

    यह भी पढ़ें: गायत्री प्रजापति प्रकरणः डिप्टी एसपी अमिता सिंह पर अपहरण का मुकदमा

    नौबस्ता के दो फेरीवालों की बेटियां उस्मानपुर के स्कूल में कक्षा सात की छात्राएं हैं। दोनों स्कूल में ही पढ़ाने वाले शिक्षक शिवराजपुर निवासी अनिल गौड़ की अंजली क्लासेस कोचिंग में पढऩे जाती हैं। हैवान शिक्षक की बहनों पर बुरी नियत थी। उनको झांसा देने के लिए एक्स्ट्रा क्लास के बहाने कोचिंग में बुलाकर उनको अश्लील फिल्म दिखाता था। बेटियों का आरोप है कि टीचर कहता था कि तुम लोगों को प्रेक्टिकल में नंबर चाहिए तो मोबाइल में यह फिल्म देखो और इसी तरह से प्रेक्टिकल होता है। यह करना पड़ेगा तभी प्रेक्टिकल में नम्बर मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें: विदेशी महिला का पासपोर्ट चुराया फिर युवक रोज करने लगा रेप

    चार बार किया रेप

    छात्राओं का आरोप है कि टीचर ने दोनों ही छात्राओं से चार बार रेप किया। होली के वक्त अश्लील फिल्म दिखाकर पहली बार रेप किया था। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब अनिल दोनों ही छात्राओं से दो दिन तक लगातार रेप किया। परिवार के लोगों ने बताया कि होली के बाद अनिल ने दोनों को कोचिंग में बुला मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाई और कहा स्कूल के प्रैक्टिकल में इस बार यही आएगा।

    इसके सप्ताह भर बाद उसने दोनों को ज्यादा नंबर देने का झांसा देकर फिर बुलाया और दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी दोनों को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। एक हफ्ते पहले भी उसने दोनों छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया। परसों रात एक छात्रा ने अपनी बड़ी बहन से पूरी बात बताई।

    यह भी पढ़ें: बरेली में नारी निकेतन की निगरानी से दुष्कर्म पीड़ित लापता

    इसके बाद बड़ी बहन ने मां-बाप को जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कल परिवार के लोग दोनों बच्चियों को लेकर एसएसपी आकाश कुलहरि से मिले। एसएसपी का आदेश मिलते ही नौबस्ता पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

    कोचिंग में फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल की वीडियो बनाई और कमरे से खून से सना रुमाल, दो बीयर की केन, शराब की बोतल व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। इनमें वहां पर बड़ी मात्रा में पोर्न फिल्म की डीवीडी, कंडोम व अश्लील साहित्य भी मिला है। 

    यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में दुष्कर्म के बाद देवर ने किया भाभी को जलाने का प्रयास

    जबरन कोचिंग पढऩे को मजबूर करता था आरोपी

    दुष्कर्म का मामला खुलने के बाद अनिल गौड़ की हरकतें परत-दर परत सामने आ रही हैं। छात्राओं ने बताया कि आरोपी स्कूल के बच्चों को जबरन कोचिंग पढऩे के लिए मजबूर करता था। कहता था कि अगर कोचिंग नहीं पढ़ी तो एग्जाम में फेल कर दूंगा। अनिल गौड़ की कोचिंग बहुत कम चलती थी। केवल स्कूल के ही छात्र-छात्राएं उससे पढऩे आते थे।

    मोहल्लेवालों ने बताया कि अनिल दो वर्ष पहले उस्मानपुर में रघुराज यादव के मकान में किराए पर रहने आया था। कोचिंग में जूनियर क्लासेज से लेकर बैंक कंपटीशन तक की पढ़ाई कराता था। कल इलाके के लोगों को जब मामले के जानकारी हुई तो लोग उसे कोसते रहे। लोगों ने बताया कि शिक्षक कभी-कभी अपने परिवार को भी लेकर आता था। अब वह लोग आरोपी को मोहल्ले में नहीं रहने देंगे।

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    पीटते हुए लाई पुलिस

    आरोपी शिक्षक को पुलिस स्कूल से पीटते हुए लाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस जब स्कूल पहुंची तो उसने पहले विरोध जताया। पुलिस ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो सिपाहियों से धक्कामुक्की करने लगा। तब सिपाहियों ने उसे पीटकर निकाला और थाने लाए।

    फोरेंसिक टीम करेगी जांच

    मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम आज भी कोचिंग व कमरे में जांच करेगी। पुलिस ने आसपास के लोगों और मकान मालिक को सख्त हिदायत दी है कि कोई भी सील लगे ताले व कमरे से छेड़छाड़ न करें।

    comedy show banner
    comedy show banner