Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्माष्टमी पर बार बालाओं अश्लील का डांस, देवरिया का थाना निलंबित

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 07:01 PM (IST)

    देवरिया में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शराब पीने व नर्तकी के साथ अश्लील गाने पर थाना परिसर में नाचने के आरोप में भटनी थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव को निलंबित कर दिया है।

    देवरिया (जेएनएन)। भगवान कृष्ण के जन्मदिन, जन्माष्टमी पर देवरिया के एक थाना में बार बालाओं के अश्लील डांस के मामले में सरकार की भृकुटि तन गई। इसके बाद थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

    देवरिया जिले में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शराब पीने व नर्तकी के साथ अश्लील गाने पर थाना परिसर में नाचने के आरोप में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान ने भटनी थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी में बार बालाओं पर नोट लुटाने वाला दारोगा निलंबित

    यह सभी लोग नर्तकी के साथ मंच पर अश्लील गाने पर थाना परिसर में नाच रहे थे। थानाध्यक्ष ने तो हद पार कर दी थी। गंभीर आरोप में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी निलंबित कर दिया गया है।

    हमीरपुर में लड़की का अपहरण, चलती कार में गैंगरेप

    आरोपी सिपाहियों में कांस्टेबल बृजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रमेश सिंह, और वाहन चालक प्रेम चंद रजक शामिल हैं।

    बदनामी करा रही है पुलिस

    उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के स्थान पर उलजुलूल काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। देवरिया के भटनी थाना कल जन्माष्टमी के कार्यक्रम में खुलेआम शराब परोसे गई। इतना ही नहीं, शराब के साथ शबाब का भी इंतजाम था।

    15 साल के प्रेमी-प्रेमिका छिपकर करते थे ऐसा काम, अब ठानी यह जिद

    थानाध्यक्ष ने बार बालाओं के साथ अश्लील डांस पर जमकर ठुमके भी लगाए। यहां थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव शराब की बोतल लेकर पुलिसकर्मियों की आवभगत में जुटे दिखे।

    इस दौरान उन्हें न तो वर्दी के इज्जत का ख्याल रहा और नहीं अपने विभाग की मर्यादा का। कई पुलिसकर्मी तो बार डांसर्स के साथ मंच पर चढ़ गये और जमकर अश्लीन हरकत करने लगे।

    अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर छात्रा से मांगे दस लाख

    वहीं जब महफिल अपने पूरे शबाब पर थी तो एक पुलिसकर्मी महिला की साड़ी पहनकर मंच पर चढ़ गया और बार बालाओं के साथ डांस करने लगा। इस बीच वहां मौजूद किसी ने अश्लील महफिल का वीडियो मोबाइल से बना लिया। देखते-देखते यह वीडियो वायरल हो गया और थाना में तैनात पुलिसकर्मियों की सारी करतूत जिले के अफसरों तक पहुंची।