Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर छात्रा से मांगे दस लाख

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 11:34 AM (IST)

    छात्रा का आरोप है कि परीक्षा के दौरान एक दिन यासिम ने उससे दोस्ती की पेशकश की। छात्रा ने इंकार कर दिया तो वह परेशान करने लगा। तीन दिन पहले यासिम ने वाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजी।

    इलाहाबाद (जेएनएन)। संगमनगरी इलाहाबाद के इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नालाजी (आइइआरटी) में एक छात्रा से दस लाख रुपये की मांग की गई है। छात्रा को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही गैंगरेप की धमकी उसकी सीनियर छात्र ने दी है। इस धमकी से परेशान छात्रा ने उस सीनियर छात्र के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडि़ता कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना के एक कारोबारी की बेटी है। आइईआरटी में वह पॉलीटेक्निक प्रथम वर्ष की छात्रा है।

    शिक्षक ने बच्ची से पूछा मम्मी-पापा कैसे सोते हैं, गिरफ्तार

    उसको धमकी देने का आरोपी हंडिया के महमूदाबाद भोपतपुर गांव का मोहम्मद यासिम संस्थान में पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष का छात्र है। छात्रा का आरोप है कि परीक्षा के दौरान एक दिन यासिम ने उससे दोस्ती की पेशकश की। छात्रा ने इंकार कर दिया तो वह परेशान करने लगा। तीन दिन पहले यासिम ने वाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजी। साथ ही धमकी दी कि यदि उसने चुपचाप दस लाख रुपये नहीं दिए तो बदनाम कर दिया जाएगा।

    वीडियो ने खोला राज, ममेरे भाई से प्यार की मिली ऐसी सजा

    छात्रा ने यह जानकारी परिवार वालों को दी तो वह परेशान हो गए। साथ ही छात्रा को कहा गया कि दस लाख रुपया न देने पर उसके साथ गैंगरेप भी किया जाएगा। यह मामला सीओ कर्नलगंज के संज्ञान में लाया गया। सीओ कर्नलगंज डीपी तिवारी ने कहा कि मामला गंभीर है और सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।

    बड़ी बहन से प्रेम, छोटी से छेड़छाड़ के बाद बवाल

    इलाहाबाद में बड़ी बहन से प्रेम करने वाले युवक ने छोटी बहन से छेडख़ानी कर दी। नाजरेथ नर्सिग हॉस्टल के बाहर हुई घटना पर शोर सुन लोगों ने शोहदे को दबोच लिया और फिर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी ऐलन जमन को जेल भेज दिया। सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग पर रहने वाले शख्स नैनी के एक अस्पताल में चिकित्सक हैं। उनकी बड़ी बेटी नर्सिग का कोर्स करने के दौरान हॉस्टल में रहती थी। छोटी बेटी निजी स्कूल में 10वीं की छात्र है। कुछ माह पहले बड़ी बेटी शहर से बाहर चली गई तो उसका प्रेमी हॉस्टल का चक्कर काटने लगा।

    बिजनौर के एक मौलाना पर दुष्कर्म का आरोप, वीडियो वायरल

    आरोप है कि सेंट जोसेफ चर्च के पास रहने वाला युवक ऐलन कल हॉस्टल पहुंचा और गार्ड से युवती का नाम लेकर बुलाने की बात कही। साथ ही उसको अपना भाई बताया। इस पर गार्ड ने छात्रा को जानकारी दी। कुछ देर बाद छात्रा नीचे आई तो ऐलन को देख परेशान हो गई और शोर मचा दिया। आरोप लगाया कि वह रविवार को जब चर्च जाती थी तो उसके ऐलन उस पर अश्लील कमेंट करता था।

    आगरा में दारोगा ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

    इसके बाद कई महीने से उसे रास्ते में रोकने की कोशिश करता और अब हॉस्टल आकर गलत हरकत की। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस महेश पांडेय ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर ऐलन जमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पहले भी ऐसे मामले में पकड़कर थाने लाया गया था और तहरीर न मिलने पर समझाकर छोड़ दिया गया था।